उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने शानदार फैशन सेंस के साथ ही महंगे-महंगे आउटफिट्स और बैग्स कैरी करने के लिए मशहूर हैं. वह कला और संस्कृति को प्रमोट करने के लिए पहचानी जाती हैं. हाल ही में नीता अंबानी मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में फैंटम ऑफ द ओपेरा की ओपनिंग नाइट में पहुंचीं, जहां शानदार साड़ी और महंगे आउटफिट्स (Nita Ambani Outfits) के साथ नीता अंबानी एक खास घड़ी पहने हुए नजर आईं, उनकी कलाई में दिखी हीरे जड़ी घड़ी की (Luxury Watch) तस्वीर सोशल मीडिया (Nita Ambani Watch Price) पर खूब वायरल हो रही है. 

Nita Ambani की कलाई में दिखी 2,364 हीरे जड़ी घड़ी
इस खास इवेंट में नीता अंबानी $428,455 (लगभग ₹3.73 करोड़) की हीरे से जड़ी हुई लक्जरी ब्रांड पाटेक फिलिप की घड़ी पहनी नजर आईं, जिसकी तस्वीर वायरल हो गई है. बता दें कि नीता अंबानी की इस खास घड़ी में कुल 2,364 हीरे जड़े हुए हैं, नीता अंबानी को घड़ी काफी पसंद है, वह कई खास इवेंट में  घड़ी पहने हुए नजर आई हैं. इस इवेंट में उनकी घड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. 

इसके अलावा उन्होंने इस खास इवेंट में मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन की गई भूरे रंग की साड़ी भी पहनी थी. इस साड़ी के बॉर्डर पर जटिल सीक्विन वर्क किया गया था, जिसे उन्होंने काफी खूबसूरती से पहना, पल्लू के एक तरफ को ब्लाउज से बांधा और दूसरी तरफ खुला छोड़ा था. 

Nita Ambani
क्या है इसमें खास?
इस खास घड़ी में 26‑330 SC/435 के कैलिबर, डेट अपर्चर और सेंटर सेकंड के साथ एक मैकेनिकल सेल्फ-वाइंडिंग मूवमेंट है. इसके अलावा गोल्ड-टोन डायमंड सेट में 18 कैरेट रोज़ गोल्ड केस और ब्रेसलेट है, जिसमें कुल 11.63 कैरेट वजन के 2,364 हीरे जड़े हुए हैं. वहीं डायल में ल्यूमिनसेंट कोटिंग के साथ सोने के इंडेक्स और अंक लगाए गए हैं. 
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
nita ambani flaunts 3 2 crore diamond patek phillipe watch stunning luxury timepiece know nita ambani watch price
Short Title
Nita Ambani की कलाई में दिखी 2,364 हीरे जड़ी घड़ी, जानें क्या है इसकी कीमत
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nita Ambani Watch Price
Caption

Nita Ambani Watch Price

Date updated
Date published
Home Title

Nita Ambani की कलाई में दिखी 2,364 हीरे जड़ी घड़ी, कीमत इतनी की सोचकर भी आ जाए पसीना, देखें फोटो

Word Count
335
Author Type
Author