डीएनए हिंदी: New Delhi Late Night Restaurants- हम में से कई लोग ऐसे हैं जिनको नाइट क्रेविंग्स होती है, ऐसे में कभी-कभी हमारे पास ऑप्शन नहीं होता कि क्या खाएं और कहां खाएं (Midnight Hunger), लेकिन अब से आपको ये सब सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दिल्ली में ऐसे कई रेस्टोरेंट हैं, जो रात भर खुले रहते हैं. अगर आपको देर रात भूख लगती है, तो आप दिल्ली के इन फेमस रेस्टोरेंट का रुख कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इन रेस्टोरेंट के बारे में और एक नजर डालते हैं यहां के खास मेन्यू पर
हॉर्न प्लीज रेस्ट्रो कैफे- 24/7 (Horn Please Resto Cafe 24x7 in C R Park, Delhi)
दिल्ली के चितरंजन पार्क में मौजूद हॉर्न प्लीज रेस्ट्रो कैफे एक इंडियन और चाइनीज रेस्तरां हैं. यह होटल रॉयल कैसल ग्रैंड के अंदर है. यहां आपको वेज और नॉन वेज दोनों मेन्यू एकदम लाजवाब मिलेंगे. अगर आप चित्तरंजन पार्क के आस-पास एरिया में हैं तो इन रेस्टोरेंट का रुख आपको भी एक बार जरूर करना चाहिए. यहां आपको जबरदस्त आइसक्रीम शेक और कॉफी टेस्ट करने को मिल जाएगा. इसके अलावा अगर कुछ खाने का मन हो तो यहां आप कबाब और रेल्स भी ट्राई कर सकते हैं.
मूलचंद के पराठे (Moolchand Parantha, New Delhi)
वैसे तो दिल्ली में कई जगह पराठे मिलेंगे लेकिन मूलचंद के पराठे बेहद फेमस हैं, यहां आपको कई किस्म के पराठे मिल जाएंगे. 40 साल से ज्यादा समय से यह नाम दिल्ली वालों के बीच लोकप्रिय है. यहां के पराठों की रेंज 40 रुपये से शुरू होती है जो लगभग 150 रुपये तक जाती है. आलू के पराठे के साथ साथ यहां आपको हर वैरायटी के पराठे खाने को मिलेंगे और साथ में टेस्टी चटनी और मक्खन आपके स्वाद को दोगुना करने के लिए काफी है.
अल जवाहर ( Al Jawahar, New Delhi)
अल जवाहर रेस्टोरेंट पुरानी दिल्ली का सबसे फेमस जगह है, यहां पुरानी दिल्ली के स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि दिल्ली और दिल्ली के बाहर के लोग भी लोग आते हैं. यहां आकर आपको बिरयानी के साथ-साथ शमी कबाब और चिकन चंगेजी जरूर ट्राई करना चाहिए. यह मशहूर रेस्तरां देर रात तक खुला रहता है ऐसे में देर रात अगर आपका मन बिरयानी खाने का करे तो इससे बेहतर जगह आपके लिए नहीं हो सकती है.
नाइट आउट किचन कैफे रूफटॉप (Night Out Kitchen Cafe Roof Top, New Delhi)
दिल्ली का यह रेस्टोरेंट भी 24 घंटे खुला रहता है. दिल्ली के बिजी इलाकों में से एक पहाड़गंज स्थित इस कैफे में आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ जा सकते हैं. अगर आपको डिनर करना हो या फिर लेट नाइट अचान सैंडविच, सिजलर्स या फास्ट फूड खाने का मन कर करे तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए. यहां आपको चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, फास्ट फूड और नॉर्थ इंडियन के सारे ऑप्शन मिल जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
24 Hours Restaurants in Delhi: रात भर खुले मिलेंगे दिल्ली के ये रेस्टोरेंट, ठंड की रात में उठाएं खाने का मजा