Do Not Miss Out These Events In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में घूमने के लिए कई सारी जगह हैं. इन दिनों दिल्ली में 3 जगहें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. फरवरी में घूमने के लिए यह तीनों जगह बेस्ट (Delhi Places To Visit In February) हैं. दिल्ली में चल रहे ये इवेंट (Delhi Events In February) जल्द ही खत्म होने वाले हैं. ऐसे में इन जगहों को जल्द से जल्द घूम आएं. दरअसल यहां हम, वर्ल्ड बुक फेयर, (World Book Fair) सूरजकुंड मेला (Surajkund Mela 2024) और अमृत उद्यान (Amrit Udyan) की बात कर रहे हैं. वर्ल्ड बुक फेयर और सूरजकुंड मेला कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि यहां आप कैसे और कब घूमने का प्लान बना सकते हैं.

विश्व पुस्तक मेला 2024 (World Book Fair 2024)
पुस्तक प्रेमियों के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर का अयोजन किया गया है. इस विश्व पुस्तक मेले का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से किया गया है. यह 10 से 18 फरवरी तक चलेगा. 18 फरवरी को यह खत्म होने वाला है. इसके खत्म होने से पहले आपको विश्व पुस्तक मेला देखने जरूर जाना चाहिए. इसकी टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात को 8 बजे तक हैं. यहां एंट्री फीस बच्चों के लिए 10 रुपए और वयस्कों के लिए 20 रुपए हैं.

 

Immunity Boost से लेकर Body Detox करने तक में फायदेमंद हैं Haldi Ka Pani, जानें 5 बड़े फायदे

सूरजकुंड मेला 2024 (Surajkund Mela 2024)
हरियाणा के फरीदाबाद में इस साल 37वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आयोजन किया गया है. यह मेला 2 फरवरी से शुरू हो चुका है जो 18 फरवरी को समाप्त होने वाला है. इस बार का सूरजकुंड मेला गुजरात स्टेट की थीम पर आयोजित किया गया है. सूरजकुंड मेले की टिकट 120 रुपए कि है दो शनिवार और रविवार के दिन 180 की है. यहां जाने का समय सुबह 10ः30 से रात को 8ः30 तक है.

अमृत उद्यान 2024 (Amrit Udyan 2024)
दिल्ली के राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन जिसका नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है. वहां पर भी आप घूमने जा सकते हैं. यह 2 फरवरी से खुल चुका है जो अब 31 मार्च तक खुला रहेगा. इस बीच आप कभी भी यहां घूमने जा सकते हैं. अमृत उद्यान में तरह-तरह के फूलों को देख सकते हैं. यहां पर पहुंचने के लिए आपको राष्ट्रपति भवन के 35 नंबर गेट से एंट्री लेनी होगी. यहां की टाइंमिंग सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 4 बजे तक है. सोमवार के दिन यह अमृत उद्यान बंद रहता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Never Miss These 3 Events In Delhi ncr surajkund mela amrit udyan and World Book Fair 2024
Short Title
Delhi NCR के इन 3 Events को बिल्कुल न करें मिस, खत्म होने से पहले घूम आएं
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Do Not Miss Out These Events In Delhi
Caption

Do Not Miss Out These Events In Delhi

Date updated
Date published
Home Title

Delhi NCR के इन 3 Events को बिल्कुल न करें मिस, खत्म होने से पहले सभी को करें एक्सप्लोर

Word Count
452
Author Type
Author