Neem Leaves For Skin Care: चेहरे के दाग-धब्बें और झाइयां खूबसूरती को कम करते हैं. इन्हें दूर करने और स्किन केयर के लिए आप नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम के पत्तों का इस्तेमाल करने से जिद्दी दाग-धब्बों और झाइयों को हटा सकते हैं. इसके लिए आप नीम की पत्तियों को दो तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फ़ंगल, और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. यह स्किन केयर के लिए लाभकारी (Neem Benefits For Skin Care) होते हैं. नीम को आप दही और शहद इन दो चीजों के साथ इस्तेमाल कर झाइयों (Neem for Remove Jhaiya) को दूर कर सकते हैं.
त्वचा से झाइयां हटाने के लिए उपाय
चेहरे से झाइयां हटाने के लिए दही और नीम
आप दही के साथ नीम मिक्स करके स्किन केयर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नीम के पत्तों को ग्राइंड करके दही में मिला लें. इसका गाढ़ा पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और फिर 15-20 मिनट तक सूखने के बाद त्वचा पर लगाएं. इसके बाद सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
हाई ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करेगा ये एक मसाला, सोने से पहले दूध में मिलाकर पिएं
चेहरे से झाइयां हटाने के लिए शहद और नीम
नीम और शहद का फेसपैक भी आप स्किन केयर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नीम की पत्तियां का पाउडर शहद में मिक्स करके पेस्ट बना लें. इसे बनाने के लिए एक चम्मच शहद में एक चम्मच नीम की पत्तियों का पाउडर मिक्स करें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरे को धो लें.
नीम की पत्तियों के स्किन के लिए फायदे
- चेहरे पर झाइयां कम करने के अलावा मुंहासों को भी दूर कर सकते हैं.
- नीम की पत्तियों से सनबर्न की परेशानी को दूर कर सकते हैं. इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Neem Leaves
स्किन के काले धब्बों और जिद्दी झाइयां को दूर करेंगे नीम के पत्ते, ऐसे करें इस्तेमाल