डीएनए हिंदी : Navratri Mandir and Home Decoration In Hindi- नवरात्रि का (Navratri) पावन पर्व शुरू होने वाला है ऐसे में लोग नवरात्रि (Navratri 2022)की तैयारी में जुट चुके हैं. हिंदू धर्म मे नवरात्रि का विशेष महत्व है इस दौरान मां भगवती के 9 रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के 9 दिनों में लोग व्रत रखते हैं और मां दुर्गा के अलग अलग रूपों की पूजा करते हैं. इस दौरान लोग नवरात्रि से पहले पहले अपने घरों को सजाना शुरू कर देते हैं. नवरात्रि (Navratri 2022) में आप अपने घर और मंदिर को अलग अलग तरीके से सजा सकते हैं.  हम आपको कुछ आसान टिप्स (Navratri decoration ideas) के बारे में बता रहे हैं जिसे फॉलो करते हुए आप अपने घर और मंदिर को बेहतर ढंग से सजा सकते हैं. 

फूलों का करें इस्तेमाल (Flower Decoration)

नवरात्रि के दिनों में घर की सजावट आप फूलों से कर सकते हैं पूजा में फूलों का बहुत महत्व होता है इसलिए आप घर के मंदिर व माता की चौकी की सजावट भी फूलों से कर सकते हैं. इसके अलावा किसी पात्र में पानी डाल कर उसमें फूल डालकर रख सकते है जो देखने मे काफी खूबसूरत लगता है. ऐसे ही आप फूलों की रंगोली, फूलों से माता के आसन की सजावट भी कर सकते हैं.
 

फूलों का करें इस्तेमाल

मिट्टी के सजावटी सामान (Pottery Decoration)

नवरात्रि के दौरान मंदिर की सजावट के लिए आप मिट्टी के सजावटी समान का इस्तेमाल कर सकते हैं. जहां आप मिट्टी के पात्र व दिए इत्यादि को अपने पंसद के अनुसार रंग बिरंगे रंग से रंग सकते हैं. साथ ही मंदिर के सजावट के लिए मिट्टी के सजावटी समान जैसे झूमर लटकन इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं.

 मिट्टी के सजावटी समान

मां भगवती के आगमन पर बनाएं रंगोली (Rangoli) 

हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य मे रंगोली बनाना शुभ माना जाता है. हमारी संस्कृति में मेहमानों के आगमन पर रंग बिरंगी रंगोलियां बनाई जाती हैं. इसलिए नवरात्रि में माता के आगमन पर उनके स्वागत के लिए रंगोली बना सकते हैं. 

मां भगवती के आगमन पर बनाएं रंगोली 

यह भी पढ़ें- इस साल इन मंदिरों के दर्शन करना न भूलें, दिल्ली, कोलकाता के ये हैं प्रमुख मंदिर


रंग-बिरंगी लाइट्स का करें प्रयोग (Lights Decoration)

दीवाली पर इस्तेमाल की जाने वाली लाइट्स तो आपने सम्भाल के रखी ही होगी. आप उन लाइट्स का प्रयोग कर मंदिर की सजावट कर सकते हैं. जिससे आपका घर और मंदिर रंग-बिरंगी लाइट्स की रोशनी से जगमगा उठेगा.

 रंग-बिरंगी लाइट्स का करें प्रयोग

 
रंगीन कागज (Colorful Papers)

माता की चौकी की सजावट के लिए आप रंगीन कागज का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आप माता की मूर्ति या तस्वीर के नीचे बिछा सकते हैं साथ ही आप इन रंगीन कागजों से झालर बना कर मंदिर की सजावट कर सकते हैं. 

रंगीन कागज

हैंडीक्राफ्ट का इस्तेमाल करें (Handicraft decoration)

अपने मंदिर में और सजावट के लिए आप हैंडीक्राफ्ट आइटम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं उनमें से आप टेराकोटा के हाथी-घोड़े, हाथ जोड़ी स्टैच्यू आदि रख कर आप अपने मंदिर की सजावट में चार चांद लगा सकते हैं 

हैंडीक्राफ्ट का इस्तेमाल कर करें सजावट

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Navratri 2022 Navratri decoration ideas navratri me ghar kayse sajayen
Short Title
मां भगवती के आगमन पर अपने घर और मंदिर को ऐसे सजाएं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Navratri 2022
Caption

मां भगवती के आगमन पर अपने घर और मंदिर को ऐसे सजाएं

Date updated
Date published
Home Title

Navratri Decoration : नवरात्रि में ऐसे सजाएं माता की चौकी और मंदिर, ये हैं कुछ खास टिप्स