डीएनए हिंदीः बालों की सफेदी अगर आपके लिए चिंता का कारण बन रही तो आप एक होममेड मैजिकल ऑयल लगा कर देंखें, कुछ ही दिनों में आपके बाल काले और घने होने लगेंगे. खास बात ये है कि ये ऑयल आप घर में बना सकते हैं और बच्चों को भी लगा सकते हैं.
ये बिलकुल नेचुरल और हेल्दी हैं और इन्हें लगाने से बालों का गिरना भी रूकेगा और बाल शाइनी भी बनेंगे. ये तेल स्केल्प के पीएच लेवल को भी सही करता है, तो चलिए जानें कि इस तेल को बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी और इसे कैसे लगाएं.
सफेद बालों के लिए ऐसे बनाएं ब्लैक हेयर डाई ऑयल
सरसों का तेल - 1 Cup
भृंगराज पाउडर - 1 Teaspoon
कच्चे केले के छिलके - एक कटोरी
कच्चे आलू के छिलके- एक कटोरी
छिलका सहित प्याज कतरे हुए- एक कटोरी
मेथी पाउडर - 1 Teaspoon
आंवला पाउडर - 1 Teaspoon
मेहंदी -1 Teaspoon
इंडिगो पाउडर-1 Teaspoon
ऐसे बनाएं तेलः एक लोहे की कढ़ाही में सारी ही सामग्री को सरसों के तेल में डालकर मिक्स कर लें और इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पका लें. ये जलने न पाए ध्यान रहे. जब छिलके और प्याज काले हो जाएं तो इस तेल को छननी से छान कर एक शीशी में भर लें और इसे ठंडा होने पर बालों की जड़ से एंड तक लगा लें. ये तेल वीक में कम से कम 3 बार लगाएं और रात में लगाकर अगले दिन धो लें. कुछ दिनों में असर दिखान शुरू हो जाएगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
सफेद बालों को इतना काला कर देगा ये तेल की भूल जाएंगे हेयर डाई लगाना, जान लें इसे बनाने की रेसेपी