डीएनए हिंदी: बदलते दौर में हर फंक्शन में शराब पीना एक कल्चर बन गया है, लोगों में शराब की लत (Alcohol Addiction) दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. कई लोग स्ट्रेस दूर करने के लिए शराब पीते हैं तो कुछ लोग शौक में शराब का सेवन करते हैं. शराब (Alcohol) का नशा थोड़ी  देर में उतर जाता है, लेकिन सेहत पर पड़ने वाले इसके बुरे प्रभाव कई बार जानलेवा बन जाते हैं. शराब के अधिक सेवन से सिर्फ लिवर ही नहीं बल्कि हार्ट से जुड़ी बीमारियों (Alcohol Addiction Bad For Health) का भी जोखिम बढ़ जाता है. इसके अलावा शराब के सेवन से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और हार्ट फेल्योर और स्ट्रोक का खतरा भी ज्यादा हो जाता है. 

इतना ही नहीं शराब के अधिक सेवन से फैटी लिवर डिजीज होता है, जो कि एक घातक बीमारी है. इससे सिरोसिस  बीमारी का खतरा बढ़ता है इसके अलावा शराब के अधिक सेवन से कार्डियोमायोपेथी की बीमारी भी हो सकती है, (Alcohol Addiction Treatment) जो कि हार्ट के मसल्स से संबंधित बीमारी है. 

इस दवा के सेवन से शराब की लत होगी कम 

व्यक्ति के शराब की लत को छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में शराब की लत छुड़ाने के लिए अब एक नई दवा आई है जिसके ट्रायल में दावा किया जा रहा है कि दवा के सेवन से शराब की लत से परेशान लोगों को नया जीवन मिलेगा. इससे व्यक्ति शराब पीना काफी हद तक कम कर देता है. 

यह भी पढ़ें- Alcohol addiction: अगर आपके मन में भी आते हैं ये 4 सवाल तो समझ लीजिए आ गया है शराब छोड़ने का समय

ट्रायल में ये बात आई सामने

अमेरिकन जर्नल ऑफ साइकेटरी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक शराब की तलब होने से पहले Naltrexone दवा की एक डोज यदि व्यक्ति ले ले तो उसमें शराब पीने की इच्छा खत्म हो जाती है. रिपोर्ट की मानें तो इस दवा का ट्रायल सफल माना जा रहा है. इसके ट्रायल में आधे लोगों को नाल्ट्रेक्सोन दवा दी गई और आधे लोगों को प्लेसिबो दी गई और 12 सप्ताह बाद पाया गया कि जिस भी व्यक्ति ने शराब की तलब लगने से पहले Naltrexone की दवा ली, उसने शराब नहीं पी या फिर बहुत ही कम पी जबकि प्लेसिबो लेने वालों में इसका कोई फर्क नहीं पड़ा.

यह भी पढ़ें- इस ट्रिक की मदद से शराब पीना छोड़ सकते हैं आप, वैज्ञानिकों ने खोज निकाला तरीका

दरअसल, नाल्ट्रेक्सोन की मदद से दिमाग में एंडोर्फिन को सक्रिय होने से रोक दिया गया. सामान्य भाषा में कहें तो जब किसी व्यक्ति को शराब की लत लगती है तो नशा करने के लिए उसके दिमाग में एंडोर्फिन नाम का रसायन बहुत सक्रिय हो जाता है. जिसकी वजह से नशे के प्रति उत्साह जाग जाता है. 

व्यापक इलाज से ही छुटेगी शराब

हालांकि सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल मुंबई में इंटेंसिव केयर यूनिट के चेयरमैन डॉ राहुल पंडित ने इस स्टडी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'इसमें कोई संदेह नहीं कि Naltrexone से फायदा पहुंचता है. लेकिन नाल्ट्रेक्सोन अपने आप में एक एडिक्टिव है. ऐसे में शराब पीने से पहले सिर्फ इस एक दवा को शराब छुड़ाने के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है'. ऐसी स्थिति में पूरी तरह से इलाज की जरूरत है. इसके लिए पहले मरीज की सारी स्थितियों का परीक्षण किया जाएगा. इसके बाद ही शराब छुड़ाने के लिए इलाज किया जाएगा. इसके अलावा अन्य दवाइयों के साथ इसका इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन यह सब डॉक्टरों की देखरेख में ही होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-  Alcohol Addiction: शराब की लत से छुटकारा पाना है आसान, बस ये आयुर्वेदिक नुस्‍खे अपनाकर देखें

इसके लिए लाइफस्टाइल में बदलाव और विशेष थेरेपी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शराब छोड़ने के बाद, नाल्ट्रेक्सोन आपको थोड़ी देर के लिए शांत रहने में मदद कर सकता है लेकिन हमेशा के लिए नहीं. इसलिए यह दवा शराब छुड़ाने के लिए पूर्ण इलाज नहीं हो सकता है. लेकिन अगर आप शराब छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श कर इसका संपूर्ण इलाज कराएं. इससे शराब की लत छुड़ाई जा सकती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Naltrexone medicine help reduce alcohol addiction used for psoriasis sharab kaise chhode
Short Title
इस दवा से छूटेगी शराब की लत, ट्रायल में सफल रहा परीक्षण
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Alcohol Addiction Treatment
Caption

इस दवा से छूटेगी शराब की लत, ट्रायल में सफल रहा परीक्षण

Date updated
Date published
Home Title

इस एक दवा से शराब की लत होगी कम, ट्रायल में सफल रहा परीक्षण