Muslim Baby Girl and Boy Names: इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है. रमजान के महीने में आपके घर कोई नन्हा मेहमान आया है या आने वाले है तो उसके लिए आप यहां से सुंदर और प्यारे नाम चुन सकते हैं. यहां हम आपके लिए मुस्लिम बच्चों के नामों की लिस्ट लेकर आए हैं. आप बेटा या बेटी दोनों के लिए यहां से नाम सेलेक्ट कर सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा और प्यारे नाम लेकर आए हैं.

बेटे के लिए नाम (Muslim Baby Boy Names)

अनस - बेटे के लिए अनस नाम रख सकते हैं. यह प्यारा नाम है इसक मतलब स्नेह और प्यार होता है.

अरहम - अरहम नाम बिल्कुन नया और यूनिक है. अरहम का अर्थ दयालु होता है यह अरबी शब्द है. यह नाम बेटे के लिए चुन सकते हैं.

अयान - अयान का अर्थ ईश्वर की कृपा से है. यह नाम बेटे के लिए अच्छा है. आप बेटे का नाम अयान रख सकते हैं.

नूर - बेटे का नाम नूर रख सकते हैं. नूर का मतलब प्रकाश और रोशनी से होता है. बेटे के लिए यह नाम बहुत ही अच्छा है.

बरकत - बेटे का नाम बरकत रख सकते हैं. इसका अर्थ उन्नति से होता है. बरकत नाम बहुत ही अच्छा और प्यारा है.


Nita Ambani की कलाई में दिखी 2,364 हीरे जड़ी घड़ी, कीमत इतनी की सोचकर भी आ जाए पसीना, देखें फोटो


बेटी के लिए नाम (Muslim Baby Girl Names)

सादिया - सादिया का अर्थ हंसमुख, खुशी और लकी होता है. यह नाम बेटे के लिए बहुत ही अच्छा है.

अलीना - अलीना नाम बेटी के लिए बहुत ही अच्छा है. इसका अर्थ कोमल और नाजुक होता है. यह नाम बेटी के लिए रख सकते हैं.

फातिमा - पैगंबर मुहम्मद की बेटी का नाम फातिमा है. इसका अर्थ पाक-पवित्र होता है. यह नाम बेटी के लिए चुन सकते हैं.

सबरीन - सबरीन शब्द अरबी भाषा का है. इसका अर्थ धैर्य होता है. बेटी के लिए सबरीन नाम रख सकते हैं.

मरयम - मरयम नाम बेटे के लिए रख सकते हैं. यह नाम बहुत ही पाक है. आप बेटे या बेटी के लिए यहां दिए नामों में से चुन सकते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
muslim baby boy and girl names born on Ramadan 2025 unique muslim baby name ideas for islamic kids
Short Title
रमजान के पाक महीने में घर आया है नन्हा मेहमान,यहां से चुनें बेटी-बेटी के लिए नाम
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ramadan 2025
Caption

Ramadan 2025

Date updated
Date published
Home Title

रमजान के पाक महीने में घर आया है नन्हा मेहमान, यहां से चुनें बेटी या बेटी के लिए नाम

Word Count
380
Author Type
Author