भारत के सबसे अमीर Businessman मुकेश अंबानी की लग्जरी लाइफ और शौक आए दिन लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है. मुकेश अंबानी के पास कई महंगी गाड़ियां, प्राइवेट जेट हैं. अंबानी फैमिली के प्राइवेट जेट की लिस्ट में एक और नई प्राइवेट जेट शामिल हो चुकी है, जो अभी किसी भी बिजनेसमैन के पास नहीं है. बता दें कि अंबानी फैमिली ने अपनी जरूरतों के अनुसार इसमें काफी सारे कस्टमाइजेशन भी कराए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत में पहला बोइंग 737 मैक्स 9 प्राइवेट जेट खरीद (Boeing 737 max 9) लाएं हैं, यह अल्ट्रा-लक्जरी विमान पहले ही खरीदा जा चुका है. हालांकि बोइंग से जुड़े विवाद के चलते भारत आने में देरी हुई थी.
क्या है इस प्राइवेट जेट की कीमत?
रिपोर्ट्स के मुताबिक बोइंग 737 मैक्स 9 की कीमत 1,000 करोड़ रुपये है और यह जेट अगस्त में ही भारत लाया जा चुका है. अभी तक भारत में किसी के पास यह विमान नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन स्थित बोइंक के रेंटन प्रोडक्शन फैसिलिटी में इसे असेंबल किया गया है और भारत लाने से पहले बेसल, जिनिवला और लंदन में इसका फ्लाइट टेस्ट किया गया है.
क्या है इसमें खास?
बता दें कि यह स्पेसियस केबिन और बड़े कार्गो स्पेस के लिए जाना जाता है, जिसमें दो CFMI LEAP-1B इंजन लगे होते हैं. इसके अलावा यह लग्जरी प्राइवेट जेट एक बार में 11,770 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. इसे कंफर्ट, स्पीड और लग्जरी का कॉम्बो माना जाता है और लोग इसे आसमान में उड़ने वाला 7 स्टार होटल कहते हैं.
इन प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं अंबानी
मुकेश अंबानी के पास पहले ही एक से बढ़कर एक (Mukesh Ambani Private Jet List) प्राइवेट जेट हैं, Boeing 737 MAX 9 के अलावा इनमें बंबार्डियर ग्लोबल 6000 और एम्ब्रेयर ईआरजे-135 के साथ ही दो-दो Dassault Falcon 900s शामिल है. इसके अलावा मुकेश अंबानी के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें भी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से..
- Log in to post comments

Mukesh Ambani New Private Jet
भारत का सबसे मंहगा Private Jet खरीद लाए मुकेश अंबानी, किसी भी Businessman के पास नहीं ऐसा विमान