डीएनए हिंदीः हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन किया जाता है. क्रिसमस (Merry Christmas 2023) मुख्य रूप से ईसाई लोगों का त्योहार है लेकिन यह देश-विदेश में सभी लोग खूब धूमधाम से मनाते हैं. क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को इशा मसीह का जन्म हुआ था. क्रिसमस के खास मौके पर सभी एक-दूसरे को बधाई (Christmas Wishes 2023) देते हैं. आप भी अपनों को क्रिसमस की विशेज देना चाहते हैं तो यहां से इन संदेशों में से चुन सकते हैं. आइये आपको क्रिसमस विशेज (Merry Christmas 2023 Wishes Messages) के मैसेज दिखाते हैं.
क्रिसमस पर इन मैसेज से दें अपनों को बधाई (Merry Christmas 2023 Wishes In Hindi)
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाले दिन लाये जीवन में खुशियों की बहार,
इस आशा के साथ मनाएं क्रिसमस का त्योहार
Merry Christmas 2023
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे
Merry Christmas 2023
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
Merry Christmas 2023
कड़ाके की ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए इन 5 मार्केट से खरीदें सस्ते गर्म कपड़े
फरिश्ता बनके कोई आएगा,
सारी उम्मीदें तुम्हारी, पूरी करके जाएगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
गिफ्ट खुशियों के दे जाएगा.
Merry Christmas 2023
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार.
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार.
Merry Christmas 2023
हर दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा धन की बौछार,
ऐसा हो आपका क्रिसमस का त्योहार
Merry Christmas 2023
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस की विशेज भेज रहा हूं
Merry Christmas 2023
दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है, दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है, दोस्तों से ही तो जिंदगानी है,
Merry Christmas 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन स्पेशल मैसेज के जरिए क्रिसमस को बनाइए और भी खास, खुशियां होगी डबल