डीएनए हिंदी: Men Grooming Tips For Wedding Season- भारत में शादियों का सीजन आ गया है, दिसंबर में खूब शादियां हैं. शादियों की तैयारियां भी जोर से शुरू हो गई हैं, कपड़े, फैशन, मेक अप, स्टाइल, लड़के और लड़की दोनों ही अपनी शादी में बेस्ट दिखने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. कोई पार्लर जा रहे हैं तो कोई घर पर ही घरेलू नुस्खों से स्किन और बॉडी को ग्लोइंग बना रहे हैं. चलिए हम लड़कों के लिए कुछ ब्यूटी टिप्स लेकर आए हैं जो बहुत ही आसान है और शादी से पहले लड़के इसे अप्लाई करके अपनी ग्रुमिंग भी कर सकते हैं. 

जैसे लड़कियां अपनी स्किन को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं, ठीक उसी तरह से पुरुष भी अपनी शादी में सबसे हैंडसम दिखना चाहते हैं, दरअसल, सिर्फ अपनी शादी में क्यों, दोस्त, रिश्तेदार किसी की भी शादी में वे सुंदर दिखने का पूरा प्रयास करते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें देखकर अट्रैक्ट हों. 

स्किन क्लिन करें 

स्किन को साफ करना बहुत जरूरी है. लड़के ज्यादा बाहर जाते हैं, ऐसे में उनके चेहरे पर गंदगी और मैल ज्यादा होता है. इसिलए उन्हें क्लींजिंग की ज्यादा जरूरत होती है. पहले सुबह उठते ही चेहरे को साफ करें, किसी भी फेस वॉश से मुंह धोएं और स्क्रबिंग करें. इससे चेहरा क्लीन हो जाएगा, ऐसा करने से चेहरे के डेड सेल्स खुलेंगे. 

यह भी पढ़ें- पुरुषों के लिए काम की है इमली, क्या हैं इसके फायदे

हाइड्रेशन

पूरे दिन बाहर रहने से चेहरे ड्राई हो जाता है, पुरुषों की स्किन पर भी खिचाव होता है, एयर पॉल्युशन, सिगरेट के धुएं और यूवी किरणों से निकलने वाले कैमिकल के कारण होता है. ऐसे में आपकी स्किन को हाइड्रेट करना बहुत जरूरी है. यह हाइड्रेशन सिर्फ ऊपर से नहीं बल्कि अंदर से भी आता है, इसलिए खूब पानी पिएं और चेहरे पर मॉइस्चराइजर अच्छे से लगाएं. ताकि चेहरा ज्यादा ड्राई न लगे 

सर्दियों में भी ठंडे पानी से नहाएं 

गर्म पानी से नहाने से उनकी बॉडी ड्राई हो जाती है, पूरे शरीर में रुखापन आ जाता है. इसलिए सर्दियों में हल्के गुनगुने या फिर ठंडे पानी से ही नहाएं, इससे स्किन अच्छी रहेगी 

बियर्ड और आईब्रो

लड़के अपनी बियर्ड को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन आईब्रो की ओर ध्यान कम देते हैं, ऐसे में बहुत जरूरी है कि वे आईब्रो भी सही समय पर करवाएं, ज्यादा बाल चेहरे पर अच्छे नहीं लगते 

फेसियल 

लड़के भी फेसियल कर सकते हैं, ऐसा लगता है कि लड़कों को इसकी जरूरत नहीं है लेकिन यह गलत है. शादी से या किसी पार्टी से पहले उनका चेहरा भी ग्लो करना चाहिए, इसलिए चेहरे पर नेचुरल फेसियल लगाएं

यह भी पढ़ें- इन आदतों को अपनाकर पुरुष 40 के बाद भी दिख सकते हैं यंग और हेल्दी 

हेयर ग्रोथ, हेल्दी फूड इसपर भी ध्यान देना जरूरी है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Men grooming tips for wedding season ladkon ke liye beauty skin care tips
Short Title
Men Grooming tips: शादी में हैंडसम दिखने के लिए लड़के आज से ही करें ये काम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
men grooming beauty tips for wedding season
Date updated
Date published
Home Title

Men Grooming tips: शादी में हैंडसम दिखने के लिए लड़के आज से ही अपनाएं ये ब्य़ूटी टिप्स