डीएनए हिंदी: कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया के 13 हफते के मनोरंजक एपिसोड के बाद प्रतियोगी नयनज्योति सैकिया ने ट्रॉफी जीत ली. उन्हें मास्टरशेफ इंडिया का खिताब मिल गया है0 इसके साथ ही 25 लाख रुपये की प्राइज मनी उन्हें दी गई. जज रणवीर बराड़, विकास खन्ना और गरिमा अरोड़ा ने विजेता नयनज्योति की इस पूरी जर्नी और उनके जीतने की वजह भी बताई. 

Cholesterol Reduce Foods: बैड कोलेस्ट्राॅल को Control कर देगी ये पांच उबली सब्जियां, शाम की डाइट में डबल हो जाते हैं फायदे
 

उपविजेताओं को भी मिला इनाम

मास्टरशेफ इंडिया के ग्रैंड फिनाले में दिग्गज शेफ संजीव कपूर, शेफ रणवीर बराड़, विकास खन्ना और गरिमा अरोड़ा के साथ शामिल हुए. यहां उन्होंने फूड के आधार पर 3 लोगों को फाइनलिस्ट में भेजा. इनमें होम कुक नयनज्योति सैकिया मास्टरशेफ इंडिया चुना गया. उन्हें ट्रॉफी, 25 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ गोल्डन शेफ का कोट दिया गया. वहीं असम के सांता सरमाह को प्रथम उपविजेता घोषित किया गया. मुंबई की सुवर्णा बागुल को दूसरे उपविजेना घोषित किया गया. सभी को 5 5 लाख रुपये की इनाम राशी दी गई. इस शो में 25 लाख का प्राइज जीतने वाले नयनज्योति की डेसर्ट पेश करन बड़ी खासियत थी. वह उनकी बनाई हुई डिशेस सभी को खूब पसंद आई. 36 प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर नयनज्योति सैकिया विजेता बने. 

Bad Food For Uric Acid:इन लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये चीज, यूरिक एसिड के साथ बढ़ जाएगी जोड़ों की सूजन और दर्द

भावुक हो उठे नयनज्योति सैकिया

खिताब जीतने के बाद नयनज्योति सैकिया भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि मेरा छोटा सा सपना था मास्टरशेफ इंडिया में जाकर खाना बनाना था, लेकिन अब मुझे लगता है कि जीवन में मेरे सभी लक्ष्य पूरे हो गए हैं. मैं न केवल मास्टरशेफ बन गया बल्कि मुझे एप्रन भी मिला और इस शो को जीतना अवास्तविक लगता है! मुझे अपने आप पर संदेह था, लेकिन तीनों जजों ने हमें बहुत प्रेरित किया. खासकर शेफ विकास जिन्होंने ऑडिशन के दिन से ही मेरी बहुत मदद की है. सबसे बड़ी बात यह है कि मेरे पापा उन सबमें सबसे ज्यादा खुश हैं. वह मुझे खाना पकाता हुए देखने के खिलाफ थे. वह मेरे रसोई में जाने से नाराज रहते थे, लेकिन आज उनके चेहरे की खुशी से मेरा दिल झूम उठा है. इस मंच ने हमें जो अवसर दिए हैं. वे अकल्पनीय हैं . 

Cavities Home Remedies: दांतों में दर्द और कैविटी से हैं परेशान तो अजमाएं ये घरेलू नुस्खा, छू मंतर हो जाएगी परेशानी

शौकिया तौर पर शुरू की थी कुकिंग 

मास्टरशेफ इंडिया की जज शेफ गरिमा अरोड़ा ने कहा कि नयनज्योति इन सब के साथ और भी बहुत कुछ की हकदार हैं. वह एक शौकिया कुकिंग करते थे, लेकिन उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें आज किंग बना दिया. उनमें शुरू से कई बदलाव आएं. यही वजह है कि वह जीत के लिए सही विकल्प बन गया है. वह जमीन से जुड़ा है. वह अपने राज्य की संस्कृति से जुड़ा है और वह सीखने को तैयार है इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह अनुभव उसे आगे बढ़ने का मौका देगा.  उन्हें बहुत.बहुत बधाई और शुभकामनाएं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
master chef india season 7 winner assams nayanjyoti saikia prize takes 25 lakh rupees and chef jacket
Short Title
असम के नयनज्योति ने जीता मास्टरशेफ इंडिया का खिताब,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
master chef india season 7 winner
Date updated
Date published
Home Title

असम के नयनज्योति ने जीता मास्टरशेफ इंडिया का खिताब, 25 लाख रुपये साथ मिला गोल्डन शेफ कोट