डीएनए हिंदी: Malaika Arora Fitness Mantra- मलाइका अरोड़ा एक ऐसी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं जो अपनी फिल्म, डांस के साथ साथ अपनी बॉडी फिटनेस के लिए बहुत मशहूर हैं, लड़कियां उनके फिटनेस के राज को जानना चाहती हैं, उनकी टिप्स फॉलो करती हैं. मलाइका काम के साथ साथ जिम और योगा को भी उतना ही समय देती हैं तभी तो आज वे 48 की होने के बाद भी इतनी फिट और जवां दिखती हैं. चलिए उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से हम उनके फिटनेस के राज को समझते हैं. 

मलाइका अरोड़ा पूरे हफ्ते इस रूटीन को फॉलो करती हैं, अगर आप भी उनकी तरह फिटनेस चाहती हैं तो उनकी लाइफस्टाइल, फूड हैबिट्स, एक्सरसाइज को फॉलो करें.अगर आप भी बढ़ती उम्र के साथ साथ अच्छा फिगर चाहती हैं तो उनके इंस्टाग्राम के वीडियो देखें, वहां वे रोजाना बताती हैं कि कैसे इस रूटीन को मेंटेन करती हैं, काम, वर्क लाइफ और फिटनेस में बैलेंस करती हैं. वे बाहर का खाना ज्यादा पसंद नहीं करती.

malaika arora fitness routine

यह भी पढ़ें- 1 चम्मच जीरे से कैसे कम होगा आपका वजन, जानिए तरीका 

मलाइका का रूटीन  

दिन की शुरुआत- 1 लीटर पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पीती हैं.
ब्रेकफास्ट- एक कटोरी ताज़े फल, इडली, पोहा, उपमा, मल्टीग्रेन टोस्ट के साथ एग व्हाइट खाती हैं.
स्नैक्स- 1 ग्लास ताज़े फलों का जूस, दो ब्राउन टोस्ट और एग व्हाइट लेती हैं.
लंच- 2 चपाती, चावल, सब्ज़ी, चिकन और स्प्राउट्स खाना पसंद करती हैं.
इवनिंग स्नैक्स- पीनट बटर सैंडविच खाती हैं. 
डिनर- स्टीम्ड की हुई सब्ज़ियों के साथ सूप और सलाद लेती हैं.
पोस्ट वर्कआउट- प्रोटीन शेक और केला ज़रूर खाती हैं.

यह भी पढ़ें- इस हरी घास के अचूक फायदे, सिर से लेकर पैर तक कई बीमारियां गायब

malaika arora fitness routine

उनका मंत्र 

आलस छोड़ें
अपने लिए वक्त निकालें
योग करने से तन और मन के साथ त्‍वचा को भी ग्‍लोइंग बनाया जा सकता है. इसलिए वे रोजाना स्ट्रेचिंग करती हैं, इससे ब्लड फ्लो अच्छा होता है, मसल्स मजबूत होती है. 
ट्रेडमिल पर रनिंग करती हैं, रेगुलर एक्‍सरसाइज के लगभग अनगिनत स्वास्थ्य लाभ हैं, जिनमें हार्ट की मजबूती, वजन कम होना और इंसुलिन प्रतिरोध में कमी शामिल है

malaika arora fitness routine

कार्डियो- 20 मिनट
वेट लिफ्टिंग (जिम)- सप्ताह में 3 बार 30 मिनट
किक बॉक्सिंग प्रैक्टिस
अरोबिक्स और हिप-हॉप
एक्सरसाइज़ करके जब बोर हो जाती हैं, तो स्विमिंग करना अच्छा लगता है.
प्लिेट्स एंड बूटकैंप
मेडिटेशन- योग के बाद रोज़ाना 10 मिनट

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Malaika arora fitness secret follow her daily routine food beauty exercise beautiful figure tips
Short Title
मलाइका अरोड़ा जैसी खूबसूरती चाहिए तो फॉलो कीजिए उनका फिटनेस मंत्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
malaika arora fitness routine tips for beautiful figure
Date updated
Date published
Home Title

मलाइका अरोड़ा जैसी खूबसूरती चाहिए तो फॉलो कीजिए उनका रूटीन, ये है फिटनेस मंत्र