डीएनए हिंदीः सफेद बालों को इमरजेंसी में अगर ब्लैक या ब्राउन कलर देना है तो यहां आपको बेहद आसान सी टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करने जा रहे हैं. ये कलर भले ही टेंपरॉरी होंगे लेकिन तब तक बालों में टिके रहेंगे जब तक आप बालों को धोते नहीं है. 

इसके लिए आप घर में रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल कर के ही बालों की सफेदी को छुपा सकते हैं और ये काम आप तब भी आप कर सकते हैं जब आप टूर पर हों या आपके पास कलर मौजूद न हो. ये हेयर कलर हैक्स आपके बहुत काम आएगा, तो चलिए जाने आसान सा तरीका क्या है.

एक्टिवेटेड चारकोल से बनाएं ब्लैक हेयर कलर

इसके लिए एक्टिवेटेड चारकोल लें और इसे ऐलोवेरा जेल में मिक्स कर पेस्ट बना लें और हेयर ब्रश या टूथब्रश से सफेद बालों पर टचअप कर लें. 5 मिनट में जेल के सूखते ही बाल भी काले हो जाएंगे. 

ब्राउन हेयर कलर बनाने का तरीका

अगर आपके बाल भूरे हैं और आपको इसे ब्राउनिश कलर देना है तो आप कॉफी पाउडर लें और इसे कंडिशनर में मिला लें.  फिर इसे बालों पर ब्रश से लगा लें और कंडिशनर सूखने के साथ ही आपके बालों पर ब्राउन कलर चढ़ जाएगा,

बरंडी रंग देने के लिए

बालों को बरगंडी रंग देना है तो आप कॉफी पाउडर में चुकंदर का रस या पाउडर मिक्स करे, फिर इसमें ऐलोवेरा जेल या कंडिशनर मिक्स कर ब्रश से बालों पर लगा लें. देखते ही देखते बाल बरंगड़ी रंग में नजर आने लगेंगे. 

मस्कारे से दें बालों को टचअप

इमरजेंसी में आपके पास काजल या मस्कारा हो तो आप उससे भी बालों की सफेदी छुपा सकते हैं. बस सफेद बालों पर मस्कारा लेकर उसके ही ब्रश से कलर कर लें. काजल को आप बालों पर लगाएं और एक  टिशू पेपर से उसे मल लें. बाल काले हो जाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
make black hair color in 5 minutes with Natural Hair Dye easy way to touch up white hair in emergency
Short Title
Natural Hair Dye से 5 मिनट में हेयर करें कलर, White Hair के टचअप ये है आसान विधि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dye hair in 5 minute
Caption

Dye hair in 5 minute 

Date updated
Date published
Home Title

Natural Hair Dye से 5 मिनट में हेयर करें कलर, इमरजेंसी में White Hair के टचअप का ये है आसान तरीका