डीएनए हिंदीः Side Effects Of Rubbing Lemon On Face- जब भी स्किन से जुड़ी दिक्कतें होती हैं तो लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करने लग जाते हैं. लेकिन, ज्यादातर लोग सिर्फ नेचुरल चीजों पर ही भरोसा करते हैं. पर आपको बता दें (Lemon For Skin) कि कुछ नेचुरल चीजें भी आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसमें सबसे पहला नाम है नींबू का. भले ही नींबू कई तरह से सेहत के लिए लाभदायक होता है, लेकिन इसका रस सीधे स्किन पर लगाना नुकसानदेह (Skin  Care Tips)  हो सकता है. इसलिए कभी भी सीधे स्किन पर नींबू का रस नहीं लगाना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में..

नींबू में होते हैं ब्लीचिंग इफेक्ट्स 

नींबू में ब्लीचिंग इफेक्ट्स पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बेहद असरदार माना जाता है. ये स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं. नींबू के रस में विटामिन सी भी पाया जाता है, जो दाग व धब्बों को दूर करने में मददगार होते हैं. लेकिन, नींबू के रस को सीधे तौर पर लगाने से बचना चाहिए. क्योंकि स्किन पर सीधे नींबू का रस लगाने से कई परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.

Suji Face Scrub: किचन में रखी इस एक चीज से साफ हो जाएगी स्किन पोर्स में छिपी गंदगी, ऑयली-ड्राई स्किन के लिए ऐसे बनाएं स्क्रब

सीधे नींबू का रस लगाना हो सकता है नुकसानदायक

भले ही नींबू के इतने फायदे हैं, लेकिन इसके रस को सीधे स्किन पर लगाने से बचना चाहिए. स्किन पर नींबू का रस तब अच्छे से काम करता है, जब अन्य चीजें भी उसमें शामिल हों. क्योंकि नींबू के साथ अन्य चीजें होने से इसका संतुलन ठीक बना रहता है. इसके अलावा नींबू के रस की प्योर फॉर्म लगाने से स्किन में जलन, खुजली और लालिमा पैदा हो सकती है.

स्किन पर सीधे नींबू रस लगाने के साइड इफेक्ट्स

स्किन पर सीधे रस लगाने से कई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं और नींबू के रस का इस्तेमाल करने से स्किन सनबर्न का भी खतरा बढ़ता है. इतना ही नहीं, कुछ लोगों में नींबू के रस के इस्तेमाल से केमिकल ल्यूकोडर्मा और फाइटोफोटोडर्मेटाइटिस जैसी स्किन प्रोब्लम्स होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

Ice Cube For Flawless Skin: इन 3 तरह के आइस क्यूब से करें चेहरे की मसाज, डलनेस होगी दूर और चमक जाएगी स्किन

नींबू के रस को लगाने का सही तरीका

स्किन पर नींबू का रस लगाना है तो इसमें पानी, शहद, दही या नारियल का तेल आदि मिलाया जा सकता है. क्योंकि सीधे तौर पर नींबू का रस लगाने से आपको जलन या खुजली जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं. ऐसी स्थिति मेंबेहतर है कि स्किन को तुरंत धो लें और नारियल आदि का तेल लगा लें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
lemon juice side effects on skin cause itching skin burning and redness face par nimbu lagane ke nuksan
Short Title
डायरेक्ट स्किन पर न लगाएं नींबू का रस, बढ़ सकती है जलन-खुजली और लालिमा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Side Effects Of Rubbing Lemon On Face
Caption

Side Effects Of Rubbing Lemon On Face

Date updated
Date published
Home Title

डायरेक्ट स्किन पर न लगाएं नींबू का रस, बढ़ सकती है जलन-खुजली और लालिमा, जानिए क्या है सही तरीका