डीएनए हिंदीः किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन धुंए के कारण बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं, जिन्हें साफ करना बहुत ही मुश्किल भरा काम होता है. किचन में एग्जॉस्ट फैन लगाया ही इसलिए जाता है ताकि यह किचन में पैदा हुई गर्मी और धुएं (Kitchen Exhaust Fan Cleaning Tips) को बाहर निकाल दे. लेकिन समय के साथ एग्जॉस्ट फैन पर तेल की चिपचिपाहट ( How To clean Kitchen Exhaust Fan) जमने लगती है और यह इतनी गंदी हो जाती है कि इसे देखकर साफ करने की हिम्मत नहीं हो पाती.

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के (kitchen Cleaning Tips) बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप इसे बहुत ही आसानी से साफ कर सकते है, इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो चलिए जानते हैं इस आसान तरीके के बारे में. 

मेश फिल्टर जाली को इस तरह करें साफ

इसके लिए सबसे पहले अगर एग्जॉस्ट फैन में मेश फिल्टर (जाली) शामिल हैं, तो उन्हें हटा दें और उन्हें एक घंटे के लिए गर्म पानी और अमोनिया (1/2 कप अमोनिया 1 गैलन पानी में) के मिश्रण में भिगो दें. इसके बाद इस घोल में भीगी हुई जाली को हटा दें और जाली के चारों ओर मौजूद घोल को रगड़ कर साफ कर दें. 

यह भी पढ़ें-  Kitchen Cleaning Tips: किचन हो गया है गंदा तो ऐसे करें सफाई, इन टिप्स की मदद से रसोई हो जाएगी चकाचक 

पंखे के ब्लेड को इस तरह करें साफ 

वहीं इसके पंखे के ब्लेड की सफाई के लिए सोडियम फॉस्फेट क्लीनर का इस्तेमाल करें. इसके साथ इस बात का ध्यान रहे कि जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो मास्क पहन लें. इसके बाद फैन ब्लेड के लिए पानी और साबुन का मिश्रण तैयार करें इसमें आप 1/4 अमोनिया, 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और 1 कप गर्म पानी का मिश्रण भी मिला सकते हैं.

इसके बाद रबर के दस्ताने पहनें और ऊपर दिए गए मिश्रण और सूती कपड़े का इस्तेमाल करके, एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड और फिर पंखे की बॉडी के बाकी हिस्सों को साफ कर लें. 

चिकनाई हटाने के लिए

ग्रीस को तोड़ने के लिए कास्टिक रसायनों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अवशेषों को दूर करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें. इसके अलावा इन रसायनों को आम तौर पर या तो बगीचे वाले स्प्रेयर, डाउनस्ट्रीम इंजेक्शन के साथ प्रेशर वॉशर या के साथ लगाया जाता है.

यह भी पढ़ें-  Home Cleaning Tips: इन 10 तरह के जिद्दी स्टेन को झट से साफ करेंगी घर में पड़ी ये चीजें, चमक जाएगा को

ऐसे हटाएं गंदगी 

इसके बाद छोटे स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल करके गंदगी और ग्रीस को हटा दें. इसके लिए एक हल्का गीला कपड़ा या तौलिया लें और और फैन को अंदर और बाहर से पोंछ लें ताकि हर पार्ट से गंदगी निकल पूरी तरह से निकल जाए. 

इस तरह भी कर सकते हैं साफ

इसे विनेगर या विंडो क्लीनर या किसी डिशवॉशिंग लिक्विड से टूथब्रश से भी साफ किया जा सकता है. यह पंखे में बनने वाली गंदगी और ग्रीस को काट देता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kitchen cleaning hacks easy and effective tips to clean dirty oily exhaust fan with hot water baking soda
Short Title
किचन के एग्जॉस्ट फैन की गंदगी-चिपचिपा तेल चुटकियों में होगा साफ, जान लें तरीका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Exhaust Fan Cleaning Tips
Caption

किचन के एग्जॉस्ट फैन की गंदगी-चिपचिपा तेल चुटकियों में होगा साफ, जान लें तरीका

Date updated
Date published
Home Title

किचन के Exhaust Fan की गंदगी और चिपचिपा तेल चुटकियों में होगा साफ, बस आजमाकर देखें ये आसान टिप्स