डीएनए हिंदीः करवाचौथ की तिथि दो दिन होने से लोगों में यह कंफ्यूजन है कि व्रत किस दिन रखा जाएगा. चौथ की तिथि 13 अक्टूबर से लग रही और 14 अक्टूबत तक रहेगी. ऐसे में पूजा का शुभ समय और व्रत कब रखा जाए यह जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ें. 

सुहागिनों का प्रमुख त्योहार करवाचौथ कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि रखा जाता है, लेकिन तिथि के दो दिन होने से व्रत रखने और पारण को लेकर संशय आप दूर कर लें. जान लें कि पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत कब रखना है और इसका पारण समय क्या होगा. 

यह भी पढ़ें : Sharad Purnima : 8 या 9 अक्टूबर किस दिन है शरद पूर्णिमा? इस दिन रात में रखें खीर

13 को मनाया जाएगा पर्व (Karwa Chauth on 13 October)

करवा चौथ गुरुवार के दिन कृत्तिका नक्षत्र और सिद्धि योग में पड़ने से बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है. हिन्दू पंचांग के अनुसर इस वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि 13 अक्तूबर को रात 01:59 से शुरू हो जाएगी और इस तिथि का समापन 14 अक्टूबर को देर रात 03:08 पर होगा. बता दें कि हिन्दू धर्म में किसी भी पर्व की तिथि निर्धारित करने के लिए उदया तिथि को ध्यान में रखा जाएगा. इसलिए इस वर्ष करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

पूजा का शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय समय

13 अक्टूबर 2022 को शाम 06 बजकर 05 मिनट से रात 07 बजकर 28 मिनट तक.

चंद्रोदय समय - 13 अक्टूबर रात 08 बजकर 16 मिनट पर.

अमृत काल मुहूर्त- शाम 04 बजकर 08 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 50 मिनट तक.

मान्यता है कि अमृत काल में पूजा करने से सभी कार्य सफल होते हैं. इसके आलावा इस दिन पंचांग के अनुसार चन्द्रोदय का समय रात 08 बजकर 09 मिनट है. इस दिन सूर्योदय से पहले सुहागिन महिलाएं सरगी ग्रहण करती हैं और उसके बाद निर्जला व्रत का संकल्प लेती हैं. फिर नियमानुसार चन्द्रोदय के बाद अन्न-जल ग्रहण करती हैं.

यह भी पढ़ें: कई रोगों की दवा है शरद पूर्णिमा की चांदनी, किरणों में रखी खीर ऐसे बनती है अमृत

करवा चौथ व्रत पारण

चंद्रमा की पूजा करने और अर्ध्‍य देने के बाद किया जाता है. इस साल करवा चौथ की पूजा करने का शुभ मुहूर्त 13 अक्टूबर 2022 की शाम 06.01 से 07.15 तक है. वहीं करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय रात 08.19 है. चंद्र को अर्ध्‍य देने के बाद महिलाएं पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोल सकेंगी.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
Karwa Chauth fast 13 ya 14 october kab hoga puja Shubh Muhurt Chandra Uday Paran samay
Short Title
Karwa Chauth : 13 या 14 अक्टूबर कब रखा जाएगा करवाचौथ का व्रत, ये है सही डेट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
13 या 14 अक्टूबर  कब रखा जाएगा करवाचौथ का व्रत, ये है सही डेट
Caption

13 या 14 अक्टूबर  कब रखा जाएगा करवाचौथ का व्रत, ये है सही डेट

 

Date updated
Date published
Home Title

13 या 14 अक्टूबर कब रखा जाएगा करवाचौथ का व्रत, ये है सही डेट