डीएनए हिंदीः करवा चौथ (Karwa Chauth Vrat) का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत मायने रखता है.  इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और अच्छी तरह से सजती और संवरती हैं. (Karwa Chauth Vrat 2022) करवाचौथ पर सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है और हफ्तों पहले से ड्रेसिंग की तैयारियां शुरू हो जाती है. हर महिला चाहती है सुहाग के इस पर्व पर वह बेहद खास और अलग नजर आएं. अगर आप साड़ी न पहनकर करवा चौथ में कुछ और ट्राई करना चाहती हैं तो आपके लिए ट्रेडिंग फैशन से कई ड्रेस हम लेकर आएं है. ऐसे में आप खुद को नया लुक देना चाहती हैं, तो आप यहां से आइडियाज ले सकती हैं. 

साड़ी के अलावा भी हैं कई ऑप्शन (Karva Chauth Outfits 2022 in Hindi ) 

लहंगा-चोली 

करवा चौथ के दिन अगर आप साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो आपके लिए लहंंगा-चोली भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस मौके पर अगर आप ब्राइडल लुक चाहती हैं, तो आप लहंगा-चोली जरूर ट्राई करें इसके साथ आप मैचिंग के सोने चांदी की ज्वेलरी भी पहन सकती हैं जिससे आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. 

डिजायनर सूट

इस दिन आप साड़ी से अलग डिजायनर सूट पहन सकती हैं.  मार्केट में आपको कई पैटर्न और स्टाइल के सलवार-सूट मिल जाएंंग.  पटियाला, रफल, फ्लोरल या एम्ब्रायडरी सलवार-सूट आपके बजट के हिसाब से मिल जाएंगे.

यह भी पढे़ं- करवा चौथ की शॉपिंग कर रही हैं तो इस रंग की साड़ी बिल्कुल न खरीदें, जानें क्यों

एथनिक लॉन्ग स्कर्ट 

करवा चौथ के मौके पर अगर आप साड़ी या फिर दूसरे ट्रेडिशनल आउटफिट से अलग कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आप एथनिक लॉन्ग स्कर्ट भी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ मैचिंग टॉप पहने, यह लुक भी आज कल काफी पॉप्युलर है. 

प्लाजो सूट 

इस मौके पर महिलाएं व्रत रखती हैं ऐसे में अधिकतर महिलाएं इस दिन हल्का और कम्फर्टेबल ड्रेस ही पहनना पसंद करती हैं. इस स्थिति में अगर आपको लहंगा-चोली से ज्यादा कोई कम्फर्टेबल स्टाइल चाहिए, तो आप प्लाजो सूट भी पहन सकती हैं. फंक्शन के हिसाब से आपको काफी अच्छे-अच्छे प्लाजो सूट मार्केट में मिल जाएंगे.

रफल साड़ी 

व्रत त्योहार या अन्य शुभ अवसर पर आप अगर ट्रेडिशनल साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं, तो आपको एक बार रफल साड़ी भी जरूर ट्राई करनी चाहिए. यह साड़ी आपको बेहतर और खास लुक देता है.

यह भी पढे़ं- प्रेग्‍नेंसी में रख रहीं हैं करवा चौथ का व्रत तो ये टिप्स जरूर करें फॉलो

स्लिट कट कुर्ता 

इस दिन अगर आपको बिल्कुल सिंपल  लुक चाहिए, तो आप स्लिट कुर्ता जींस के साथ पहन सकती हैं. यह ड्रेस भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. इस आउटफिट के साथ आप मैचिंग ज्वेलरी जरूर भी पहन सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
karva chauth outfit fashion trends collection beautiful dresses for married womens
Short Title
करवा चौथ की शाम में साड़ी के अलावा इन आउटफिट्स को भी करें ट्राई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karva Chauth Outfits
Caption

करवा चौथ पर साड़ी के अलावा इन आउटफिट्स को भी करें ट्राई

Date updated
Date published
Home Title

करवा चौथ पर ये शाम को पहन सकती हैं ये आउटफिट्स, साड़ी की जगह इन्हें करें ट्राई