डीएनए हिंदी: October Born People- हर महीने पैदा होने वाले लोगों में कुछ ना कुछ खास क्वालिटीज होती हैं, वे और लोगों से अलग ही होते हैं. अक्टूबर के महीने को विष्णु और कृष्ण का (Month of Lord Vishnu and Krishna) महीना कहा जाता है, ऐसा कहते हैं कि इस महीने में जन्में लोगों में विष्णु भगवान के गुण पाए जाते हैं. आईए जानते हैं वे लोग कैसे होते हैं और उनकी पर्सनैलिटी कैसी होती है
अक्टूबर का महीना चतुर्मास में से एक है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार,चतुर्मास (Chaturmas) की शुरूआत सावन से ही हो जाती है और कार्तिक माह के अंत के साथ चतुर्मास पूरा होता है. चतुर्मास भगवान विष्णु के विश्राम करने का समय माना जाता है. बारिश खत्म होती है और ठंड की शुरुआत होती है. इस समय जन्म लेने वाले लोगों में विशेष गुण पाए जाते हैं.
इस महीने में पैदा होने वाले लोगों का स्वभाव अलग होता है. अक्टूबर महीने में जन्म लेने वाले लोग निजी और प्रोफेशनल लाइफ में कैसे होते हैं और कैसे व्यवहार करते हैं इस बारे में जानेंगे
यह भी पढ़ें- चतुर्मास, चार महीने तक नहीं होंगे कोई शुभ काम जानिए
कैसे होते हैं लोग (October Born People Personalities)
- ये लोग एनर्जेटिक और आत्मविश्वासी होते हैं
- बिंदास जीवन जीते हैं और हैप्पी गो लकी पर्सनैलिटी के साथ दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं
- ये लोग सादा जीवन और उच्च विचार का नियम फॉलो करते हैं
- बुद्धिमान, क्रिएटिव और रचनाशील होते हैं
- सोच-समझकर बात करते हैं और पूरे विश्लेषण के बाद ही अपनी राय देते हैं
- एक्टिव रहते हैं, सबसे मिलकर चलते हैं,
- खर्चीले होते हैं, अपने ऊपर खर्चा करते हैं
- धीरज, सोच-विचार के साथ काम करना इनकी खूबि होती है
यह भी पढ़ें- अक्टूबर की इन तारीखों में पड़ रहे हैं बड़े त्योहार और व्रत, जानें क्या क्या
कुछ कमियां भी होती हैं
मर्जी का काम न हुआ तो नाराज हो जाते हैं
अपनी तारीफ खूब पसंद करते हैं.
ऐसे लोग अपनी बात मनवाना जानते हैं
ऐसे लोगों काम टालते हैं
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
भगवान विष्णु के महीने October में जन्में लोग होते हैं एक्टिव लेकिन हैं कुछ कमियां भी