कथावाचक जया किशोरी का सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा फैन बेस है. वह एक प्रेरक वक्ता हैं और उन्होंने कई लोगों को प्रेरित किया है. अक्सर जया किशोरी सोशल मीडिया पर अपनी राय शेयर करती रहती हैं हाल ही में जया किशोरी ने सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू दिया. इसमें जया किशोरी ने अपनी छोटी बहन चेतना शर्मी की आदतों का जिक्र किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि हर बड़ी बहन को छोटी बहन की समस्याओं से जूझना पड़ता है.
हालांकि, जया किशोरी अपनी छोटी बहन चेतना से बहुत प्यार करती हैं लेकिन जया किशोरी को उनकी कुछ आदतें पसंद नहीं हैं. आइए जानें आखिर क्या हैं वो आदतें जिससे जया किशोरी तक परेशान हो जाती हैं.
चेतना शर्मा एक सिंगर हैं
जया किशोरी की छोटी बहन का नाम चेतना शर्मा है. चेतना एक गायिका हैं. चूंकि ये उनका शौक है इसलिए वो अब तक कई गाने गा चुकी हैं. जैसे हर घर में बड़ी और छोटी बहन की कहानी होती है, वैसे ही जया किशोरी और चेतना शर्मा की भी कहानी है.
जया के कपड़े पर जमा लेती हैं एकाधिकार
प्रत्येक छोटी बहन अपनी बड़ी बहन के कपड़े पहनती है. चेतना ने भी ऐसे ही कपड़ों का इस्तेमाल किया है. एक इंटरव्यू में जब जया किशोरी ने अपनी छोटी बहन के बारे में बात की तो उन्होंने कहा, "कई बार हमारे बीच कपड़ों को लेकर झगड़ा हुआ है. चेतना को अपने कपड़े पसंद नहीं हैं." चेतना अक्सर मेरे लिए लाये कपड़े खुद पहनती है.
जया किशोरी बताती हैं कि चेतना की अलमारी में अभी भी उनके कपड़े हैं. लेकिन कई घरों में छोटे भाई-बहन अपने बड़े भाई-बहन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. घर में कपड़ों से लेकर छोटे भाई-बहनों तक. खिलौनों से लेकर हर चीज़ मुहैया कराई जाती है. अक्सर बड़ी बहनें छोटे भाई-बहनों को कोई चीज देने पर उन पर गुस्सा हो जाती हैं, उनसे लड़ती हैं लेकिन अंत में अपने छोटे भाई-बहनों को कोई भी चीज दे देती हैं.
बड़ी बहन का सहयोग हमेशा छोटी बहन के साथ रहता है. इसलिए बड़ी बहन हर कठिन परिस्थिति में छोटी बहन का साथ देती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जया किशोरी जब अपनी छोटी बहन की इस आदत को देखकर रह गई थीं हैरान