डीएनए हिंदी: IRCTC Navratri Special Package- नवरात्रि (Navratri 2022) के शुभ अवसर पर (IRCTC) ने माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए 3 खास टूर पैकेज का ऐलान किया है. वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जारी किए गए इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा के साथ साथ नास्ते से लेकर लॉकर व होटल की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. अगर आप भी नवरात्रि के दिनों में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो IRCTC के इन टूर पैकेज के बारे में जरूर जान लें. 

1 - मातारानी राजधानी पैकेज (Matarani Rajadhani Package)

अगर आप नवरात्रि के दिनों में वीकेंड के समय पर वैष्णो देवी मंदिर जाकर माता वैष्णो देवी का दर्शन करना चाहते हैं तो IRCTC के इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. 

टूर पैकेज की कीमत- 7390/- रुपए
पैकेज कोड - NDRO1W 
ट्रेन नंबर -12425/12426 
स्थान व समय- 23 सितंबर/ शुक्रवार - शनिवार/ रात 8:40 मिनट पर/ नई दिल्ली से कटरा 
अधिक जानकारी के लिए 9717645640 पर कॉल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें-  बिहार के शिव भक्तों के लिए खुशखबरी, कई प्रमुख धामों के दर्शन करवाएगी यह ट्रेन

2 - श्री शक्ति फुल डे दर्शन (Sri Shakti Full Day Darshan)

यह पैकेज काफी शानदार है इसके तहत आप कम लागत में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं. इस टूर पैकेज के अंतर्गत आप 3AC में यात्रा कर सकेंगे. इसमें भी आपको लॉकर व खाने के साथ साथ ठहरने की सुविधा प्रदान की जाएगी. 

टूर पैकेज की कीमत - 3515/- रुपये
पैकेज कोड - NDRO4 
ट्रेन नंबर - 22461/22462
स्थान व समय - 19 सितंबर से शुरू/ शाम 07:05 मिनट पर/ नई दिल्ली से कटरा 
अधिक जानकारी के लिए 9717641764 पर कॉल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नवरात्रि के नौ दिन के व्रत में क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज

3 - उत्तर एस क्रांति वैष्णो देवी दर्शन (Vaishno Devi Darshan by Uttar S.Kranti)

यह ट्रेन सीधे दिल्ली से चल कर कटरा को जाएगी. दिल्ली से कटरा के बीच कहीं भी बोर्डिंग करने की सुविधा इसमें नहीं है. 

टूर पैकेज कीमत - 2845/- रुपये
पैकेज कोड - NDRO3
ट्रेन नंबर - 12445/12446
स्थान व समय - 19 सितंबर से प्रतिदिन/ रात 08:50 मिनट पर/ नई दिल्ली से कटरा 
अधिक जानकारी के लिए 9717648888 पर कॉल कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
IRCTC offers tour packages for vaishno devi darshan on navratri special 2022
Short Title
नवरात्रि स्पेशल है IRCTC के ये टूर पैकेज, जानें कैसे करें वैष्णो देवी के दर्शन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vaishno Devi package
Caption

वैष्णो देवी दर्शन के लिए  बेस्ट हैं यह 3 टूर पैकेज

Date updated
Date published
Home Title

इन स्पेशल पैकेज से करें वैष्णो देवी के दर्शन, जानें कब और कहां से कर सकेंगे यात्रा