डीएनए हिंदीः बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे (3rd ODI against Bangladesh) में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने इतिहास रच (Team India's young batsman Ishaan Kishan created history) दिया. ईशान किशन वन डे में दोहरा शतक जड़ दिया कर चौथे भारतीय बल्लेबाज (Fourth Indian batsman to score a double century in ODIs) बन गए हैं. चलिए आज चलिए जानते हैं ईशान किशन की लग्जरी लाइफ, कमाई और नेटवर्थ से लेकर उनकी जर्सी के नंबर के पीछे (Kishan's luxury life, earnings and net worth and some secrets behind his jersey number) के कुछ राज के बारे बताएं.
क्यों चुना ईशान ने अपना जर्सी नंबर 51
मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें ईशान ने बताया था कि उन्होंने अपना जर्सी का नंबर 51 इसलिए चुना क्योंकि उनकी मां उन्हें इस नंबर को चुनने के लिए कहा था.
ईशान किशन की नेटवर्थ
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलने से पहले ईशान गुजरात लायंस की तरफ से आईपीएल खेल चुके थे और गुजरात लायंस की टीम के खत्म होने के बाद से वह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए.रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन की वर्तमान में टोटल नेट वर्थ (Ishan Kishan Net Worth 2022) 45 करोड लगभग 6 मिलियन है.
साल दर साल होते गए महंगे
भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की सलाना इनकम करीब 7 करोड़ बताई जाती है. साल 2016 आईपीएल में ईशान किशन को 3.50 लाख में खरीदा गया था, जबकि 2018 में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं साल 2022 में ईशान किशन की कीमत बढ़कर 15.25 करोड़ रुपए हो गई.
ईशान की लग्जरी लाइफ
इसके अलावा ईशान किशन आज काफी लग्जरी लाइफ भी जीते हैं. उनके पास करोड़ों की कार (Ishan Kishan Car's collection) और काफी महंगी घड़ियां और घर भी मौजूद है. उनेक कार कलेक्शन की बात करें, तो ईशान किशन के पास 72 लाख रूपये की BMW 5 series, 92 लाख की Ford Mustang और 1.05 करोड़ रूपये की Mercedes Benz C-Class है.
ईशान किशन का घर
पटना में ही ईशान किशन का एक खूबसूरत लग्जरी घर है और रियल इस्टेट में उनका इंवेस्टमेंट भी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Ishan Kishan: ईशान किशन 51 नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं, जानें विकेटकीपर की नेटवर्थ से लाइफइस्टाइल तक