Reels Addiction Affecting Health: इंस्टाग्राम रील्स पर स्क्रॉल करना लगभग सभी लोगों की आदत बन गई है. जो लोग इंस्टाग्राम नहीं चलाते हैं उनके लिए कई सारे शॉर्ट्स वीडियो एप हैं. आज लोगों की रियल लाइफ रील लाइफ बनकर रह गई है. जब लोग इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels Addiction) पर स्क्रॉल करना शुरू करते हैं तो घंटों तक वीडियो देखते और शेयर करते रहते हैं. यह लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बनता जा रहा है. लेकिन यह न सिर्फ समय की बर्बादी है बल्कि, सेहत के लिए भी खतरनाक है. घंटों तक शॉर्ट्स वीडियो देखना मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर करता है. आज आपको इंस्टा रील देखने की लत से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं.
इंस्टाग्राम रील्स देखने की है लत के नुकसान (Reels Addiction Affecting Your Health)
- रील्स देखने से काफी समय बर्बाद होता है इसका असर मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. इसके कारण हम लोगों से कटने लगते हैं जिससे डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं.
- रील्स देखने की आदत से स्लीपिंग पैटर्न डिस्टर्ब होता है. ऐसे में अनिद्रा की समस्या हो सकती है जिसके कारण तनाव बढ़ सकता है.
हमेशा बनी रहती है पेट से जुड़ी परेशानी तो सोने से पहले करें ये 5 काम, दूर होगी समस्या
- इतना ही नहीं घंटों तक स्क्रीन पर नजर गड़ाए रखने से आंखों को भी नुकसान होता है. इससे आंखों पर जोर पड़ता है. आंखों की रोशनी कम हो सकती है.
- घंटों तक बैठकर रील देखने से पीठ और कमर दर्द भी हो सकता है. इन सभी के साथ ही नींद की कमी, सिरदर्द, माइग्रेन जैसी दिक्कत हो सकती है.
कैसे पाएं रील्स की लत से छुटकारा?
अगर आप भी रील्स देखने की लत से जूझ रहे हैं तो इसे दूर करने के लिए यहां बताए कुछ टिप्स को अपना सकते हैं. रील्स की लत को कम कर आप समय को बचा सकते हैं इसके साथ ही सेहत पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को भी कम कर सकते हैं. रील्स की लत दूर करने के लिए आप किताबें पढ़ना शुरू करें. ऐसे में आपका ध्यान दूसरी तरफ भटक जाएगा. हर समय फोन में लगे रहने से अच्छा है कि, दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएं. रील्स की लत कम करने के लिए धीरे-धीरे समय कम करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Instagram Reels Addiction
लत बनती जा रही है Instagram Reels देखने की आदत, संभल जाएं वरना सेहत का होगा कबाड़ा