डीएनए हिंदीः अक्सर भगदौड़ भरी जिंदगी में पसीना, धूप, चिपचिपापन चेहरे की रंगत को फीका कर देता है. इससे छुटकारा पाने के लिए और स्किन को ग्लोइंग (Ice Cube For Flawless Skin) बनाए रखने के लिए कई लोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, अगर आप नेचुरल तरीके से इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो घर पर ही कुछ नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट की मदद से आइस क्यूब (Skin Care Tips) बनाकर चेहरे को साफ और फ्लॉलेस बना सकते हैं. यह आपकी स्किन की देखभाल में पूरी मदद करेगा. आइए जानते हैं किन चीजों से मिलकर (Apply Ice Cube For Natural Glow) बनता है ये आइस क्यूब और इसे बनाने का आसन तरीका क्या है...
मुलतानी मिट्टी आइस क्यूब: सामग्री (Multani Mitti Ice Cube)
- मुल्तानी मिट्टी - 2 चम्मच
- चंदन पाउडर - 1 चम्मच
- गुलाब जल - 3 चम्मच
- बेसन - 1 चम्मच
- आधा कप कच्चा दूध
बनाने की विधि
इन सभी चीजों को मिलाकर गाढ़ा सा मिश्रण तैयार कर लें और फिर इस पेस्ट को आइस क्यूब ट्रे में भरें और फ्रिज में 4 से 5 घंटे के लिए जमने को रख दें. ऐसे में जब आप चाहें चेहरे को साफ कर आइस्क्यूब से मसाज कर सकते हैं. इससे चेहरे पर निखार आएगा और टैनिंग की समस्या दूर होगी.
एलोवेरा आइस क्यूब: सामग्री (Aloe Vera Ice Cube)
- दो से तीन चम्मच एलोवेरा जेल
- दो चम्मच गुलाब जल
बनाने की विधि
इसके लिए एलोवेरा जेल और गुलाब जल को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर इस मिश्रण को आइस कंटेनर में जमने के लिए रख दें. एलोवेरा आइस क्यूब लगाने से स्किन को ठंडक मिलेगी और नेचुरल ग्लो आएगा. इसके अलावा इससे सनबर्न, फाइन लाइंस और मुंहासे की समस्या भी दूर होगी.
ग्री टी आइस क्यूब: सामग्री (Green Tea Ice Cube)
- एक कटोरी गर्म पानी
- एक से दो ग्रीन टी बैग
- एक कैप्सूल विटामिन ई
बनाने की विधि
इसके लिए सबसे पहले गर्म पानी में टी बैग को डालकर टी बना लें और फिर इसमें विटामिन ई डाल कर अच्छे से इस मिश्रण को मिला लें. अब आइस क्यूब कंटेनर में इस मिश्रण को जमा लें और इससे चेहरे की मसाज करें. ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है और इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है. इतना ही नहीं इससे दाग धब्बों को भी आप आसानी से दूर कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन 3 तरह के आइस क्यूब से करें चेहरे की मसाज, डलनेस होगी दूर और चमक जाएगी स्किन