Home Remedies For Hair Fall: खराब खानपान, तनाव, प्रदूषण और बिगड़ता लाइफस्टाइल सेहत संबंधी समस्याओं का कारण बनता है. इन्हीं में से एक है हेयर फॉल की समस्या. बालों का झड़ना आपको गंजा तक बना सकता है. बालों की झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए लोग कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स करते हैं. हालांकि, हेयर फॉल को घरेलू नुस्खों से रोक सकते हैं. आइये आपको बालों का झड़ना रोकने के लिए 3 कारगर नुस्खों के बारे में बताते हैं.
बालों का झड़ना रोकने के लिए उपाय
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है. यह बालों को पोषण देने के काम करता है और साथ ही स्कैल्प को संक्रमण से बचाता है. इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना भी रोक सकते हैं. इसके लिए एक एलोवेरा के पत्ते का जेल निकाल लें. इसे बालों की जड़ों पर लगाएं और करीब आधा घंटा बाद सिर को धो लें.
महज 30 दिनों में अंदर करें बाहर निकनी हुई तोंद, बस रोजाना पीना शुरू कर दें ये 5 ड्रिंक्स
मेथी के बीज
हेयर केयर के लिए और बालों का झड़ना रोकने के लिए आप मेथी के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद गुण बालों को गिरने से रोकते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए 2-3 चम्मच मेथी के बीजों को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखें. सुबह इन बीजों का पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों पर लगाएं और फिर सिर को धो लें.
प्याज का रस
बालों की देखभाल के लिए प्याज का रस कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है. यह बालों का झड़ना रोकने में भी लाभकारी होता है. इसमें मौजूद गुण स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करते हैं. यह बालों का झड़ना रोकने के साथ ही बालों की ग्रोथ को भी तेज करते हैं. इसे लगाने के लिए एक ताजा प्याज काटें. कटे हुए प्याज का रस निकाल लें और इसे स्कैल्प पर लगाएं. करीब आधा घंटे बाद सिर को शैंपू से अच्छे से धो लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बालों का झड़ना रोक देंगे ये 3 असरदार नुस्खे, जानें Hair Loss के लिए पावरफुल उपाय