डीएनए हिंदीः छोटे कद होने पर कई बार ये समझ ही नहीं आता है कि कौन सा ड्रेस पहना जाए और किस ड्रेस में हाइट लंबी दिखेगी. खासकर अगर आप हाई हिल न पहनना चाहें तब कैसे खुद को स्लिम और टॉल दिखाएं. तो आपके लिए कुछ ऐसे ड्रेसिंग आइडिया लाए हैं जिसे पहनने के बाद आपको अपनी हाइट कम भी नहीं लगेगी और आप खूबसूरत भी लगेंगी.

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर नेहा क्ककड़ की हाइट कम है लेकिन वो जो भी ड्रेस वो कैरी करती हैं उन पर बहुत जचता है. फैशन स्टेट्स कायम करने वाली नेहा की कई ड्रेसेस ऐसी हैं जिन्हें पहन कर आप भी न केवल टॉल बल्कि स्टाइलिश लगेंगी. तो चलिए जानें की कम हाइट में भी खुद को शार्ट से लेकर साड़ी या गाउन में कैसे स्टाइलिश लुक दें.

 Neha kakkar Dressing tips

वेल फिटेड हों आउटफिट्स ही पहनें

लूज ड्रेसेस का फैशन भले ही लेकिन आप वेल फिटेड हों आउटफिट्स पर ही फोकस करें क्योंकि यह आपके प्रोपोर्शन को ऊपर से नीचे तक एक दिखाता है, जिससे आपकी  हाइट भी कम लगेगी.

 Neha kakkar Dressing tips

क्रॉस-बॉडी बैग्स
भरकम और बड़े-बड़े बैग्स हाइट को छोटा दिखाते हैं. अगर आप चाहती हैं कि आपकी हाइट लंबी दिखे, तो इसके लिए छोटे और क्रॉस-बॉडी बैग्स कैरी करें.

 Neha kakkar Dressing tips

अपर वेस्ट जींस-क्रॉप टॉप
अपने आउटफिट में ऐसी जींस रखें जो लोअर वेस्ट नहीं, बल्कि हाई वेस्ट हो, इसपर आप क्रॉप टॉप कैरी करें. इस तरह आपकी हाइट पर भी फर्क पड़ता है. 

 Neha kakkar Dressing tips

वाइड बेल्ट्स 
वाइड बेल्ट्स को आप मोनोक्रोमेटिक कलर (मोनोक्रोम ऑउटफिट में दिखें स्टाइलिश) वाले आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. यह आपके आउटफिट में एक डाइमेंशन जोड़ती है. 

 Neha kakkar Dressing tips

लॉन्ग पेंडेंट्स 
छोटे कद की कई महिलाओं की गर्दन छोटी होती है. आपकी छोटी गर्दन को लंबा दिखाने के लिए लंबे पेंडेंट पहनना आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. इसका कारण यह है कि लंबा पेंडेंट आंखों को ऊपर और नीचे की ओर, जिससे आपकी गर्दन लंबी दिखती है. 

 Neha kakkar Dressing tips

 

Url Title
How to look long Short Height Neha kakkar Dressing tips Lamba dikhe ka tarika Fashion tips for short Height
Short Title
हाइट कम है तो स्टाइलिंग एक्सेसरीज से भी दिख सकती हैं लंबी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Neha kakkar Dressing tips
Caption

 Neha kakkar Dressing tips

Date updated
Date published
Home Title

हाइट कम है तो स्टाइलिंग एक्सेसरीज से भी दिख सकती हैं लंबी, नेहा कक्कड़ से लें टिप्स