Tulsi Plant Care in Summer Season: तुलसी का पौधा औषधिय और धार्मिक महत्व रखता है. यह कई तरह से लाभकारी होता है. इससे कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं और तुलसी की पूजा करने से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. लगभग सभी घरों में तुलसी का पौधा लगा होता है लेकिन यह गर्मियों में सूखने लगता है. तेज धूप और अधिक तापमान के कारण पौधा मुरझा जाता है. ऐसे अगर आप पौधे को सूखने से बचाना चाहते हैं तो सिर्फ पानी ही न डालें. पौधे में आप इन 4 तरह के खाद का इस्तेमाल करें. इन तरीकों से आप पौधे को हरा-भरा रख सकते हैं.

तुलसी के गमले में डालें ये 4 घरेलू खाद (Tulsi Plant Care Tips)

गोबर की खाद

पौधों के लिए गोबर की खाद सबसे अच्छी होती है. आप गोबर को सीधे गमले में डाल सकते हैं. आप इसे मिट्टी में पौधे की जड़ों के पास डालें. इससे मिट्टी को नमी मिलती है और पोषक तत्व भी मिलते हैं.

किचन वेस्ट

सब्जियों के छिलके, फलों के छिलने और फलों के अवशेष को आप खाद के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे गोबर के साथ मिक्स करें. इसके बाद इसे गमले मे डालें.

केले के छिलके

केले के छिलकों में पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है. यह तुलसी के लिए एक अच्छा खाद है. केले के छिलकों को सुखाकर पीस लें और मिट्टी में मिलाएं.

चायपत्ती की खाद

चायपत्ती से आप खाद बना सकते हैं. यह तुलसी के लिए अच्छी होती है. इसके लिए चायपत्ती को दो बार अच्छे से उबाल लें. इसके बाद इसे कपड़े में फैलाकर सुखा लें. इस चायपत्ती को गमले की मिट्टी में मिक्स करें.

इन बातों का रखें ध्यान

- पौधे को सूखने से बचाने के लिए और भी कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. पौधे को सुबह या शाम को पानी जरूर दें. जल चढ़ाने के चक्कर में ज्यादा पानी न डालें.
- तुलसी को धूप से बचाने के लिए छायादार जगह पर रखें. पौधा ऐसी जगह रखें जहां सुबह की हल्की धूप पड़ती हो. सूखे पत्तों और मंजरी की नियमित कटाई करें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
how to keep tulsi plant green and healthy 4 homemade fertilizers for plant growing tips tulsi ke paudhe ki dekhbhal kaise karen
Short Title
गर्मियों में सूख न जाए तुलसी का पौधा, सिर्फ पानी नहीं डालें ये 4 घरेलू खाद
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tulsi Plant Care
Caption

Tulsi Plant Care

Date updated
Date published
Home Title

गर्मियों में सूख न जाए तुलसी का पौधा, सिर्फ पानी नहीं डालें ये 4 घरेलू खाद

Word Count
379
Author Type
Author