Holi 2025 Bhang Hangover: होली के त्योहार पर लोग रंग-गुलाल से होली खेलते हैं. कई लोग इस दिन नशा करते हैं. होली पर भांग पीने का चलन है. ऐसे में कई लोग भांग के पकौड़े खाते हैं तो कई लोग भांग वाली ठंडाई पीते हैं. भांग का नशा बहुत ही असरदार होता है. भांग का नशा चढ़ जाता है तो इसे आसानी से नहीं उतार सकते हैं. अगर आपके किसी दोस्त ने भांग पी है उसका नशा नहीं उतर रहा है तो नशे को कम करने के लिए इन टिप्स (Remedies for Bhang Hangover) को अपना सकते हैं. इन्हें अपनाने से भांग का हैंगओवर कम कर सकते हैं.
इन उपायों से जल्दी उतरेगा भांग का असर (How to Overcome after Holi Hangover)
दूध और घी
भांग का नशा तेजी से उतारने के लिए आप दूध और घी का सेवन कर सकते हैं. दूध में घी मिलाकर पीने से उल्टी आ सकती है जिससे भांग का नशा उतर जाता है. आप एक गिलास दूध में एक चम्मच घी मिलाकर पी सकते हैं.
नींबू पानी
शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए नींबू पानी अच्छा होता है. नींबू पानी पीने से भांग का नशा धीरे-धीरे कम होता है. अगर भांग का नशा नहीं उतर रहा है तो एक गिलास नींबू-पानी पिलाएं.
Thyroid में शरीर के किन हिस्सों में होता है दर्द? ये लक्षण दिखें तो तुरंत दें ध्यान
अदरक के फायदे
भांग का नशा दूर करने के लिए अदरक का सेवन करना चाहिए. इसका एक टुकड़ा मुंह में दबाकर रखें. अदरक के रस से भांग का नशा कम होता है. आप कद्दूकस कर इसका रस भी पी सकते हैं.
नारियल पानी
भांग का नशा कम करने के लिए नारियल पानी पीना अच्छा होता है. अगर भांग का नशा तेज हो रहा है तो आपको नारियल पानी का सेवन करना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bhang Hangover Remedy
होली पर ज्यादा चढ़ जाए भांग तो ऐसे करें नशे को कम, देखें Bhang Hangover Remedies