How To Handle Angry Partner: आजकल लोगों को काम का प्रेशर और घर को संभालना दोनों मुश्लिक हो गया है. इन्हीं कारणों से लोगों में चिड़चिड़ापन रहता है. कई बार रिश्तों की छोटी-मोटी नोक-झोंक रिश्ता टूटने तक की कगार पर आ सकता है. ऐसे में आपको गुस्सैल पार्टनर को शांत करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए. आपको पार्टनर का गुस्सा कंट्रोल करने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे आपके रिश्ते में प्यार बना रहेगा.

गुस्सैल पार्टनर को ऐसे करें डील (How to Deal With Angry Partner)

न पूछें बहुत सवाल
कई बार हर बात पर बहुत ज्यादा सवाल के कारण भी आपका पार्टनर नाराज हो सकता है. जरूरी बातों को लेकर ही सवाल करें. छोटी-छोटी बातों पर रोक-टोक और सवाल से रिश्ता प्रभावित हो सकता है.

बातों पर ध्यान दें
अगर आप दोनों आपस में कोई बात कर रहे हैं तो एक-दूसरे की बातों पर ध्यान दें. बातचीत के दौरान इग्नोर करने से पार्टनर को बुरा लग सकता है. पार्टनर गुस्सा है तो भी उसकी सभी बातों को सुनें.


कम उम्र में ही सफेद हो रहे हैं बाल तो आजमाएं ये 3 आयुर्वेदिक उपाय, नेचुरली काले होंगे बाल


हमेशा रिएक्ट न करें
आपको हर बार पार्टनर की गलती पर रिएक्ट नहीं करना चाहिए. ऐसे में गुस्सा बढ़ जाता है. अगर कोई झगड़ा हुआ है तो पहले पार्टनर का गुस्सा शांत होने दें उसके बाद आप बातचीत से बात को संभाल सकते हैं.

बातचीत करना न छोड़ें
कभी भी आपको झगड़ा होने पर बात करना नहीं छोड़ना चाहिए. बातचीत बंद करने पर आपके बीच सुलह होने की संभावना खत्म हो जाती है. इसलिए बातचीत बंद न करें.

सुने और सब्र से काम लें
अगर किसी बात को लेकर कोई विवाद होता है तो आपको पार्टनर को सुनना और समझना चाहिए. तुरंत रिएक्ट करने से बेहतर है कि, सब्र से काम लें. गुस्से में कुछ भी बोल देने से रिश्ता बिगड़ सकता है. आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
how to deal with angry partner know relationship advice for couples to make relationship strong and happy
Short Title
रिश्तों की छोटी-मोटी नोक-झोंक बन न जाए तकरार की वजह
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Relationship Tips
Caption

Relationship Tips

Date updated
Date published
Home Title

रिश्तों की छोटी-मोटी नोक-झोंक बन न जाए तकरार की वजह, ऐसे करें गुस्सैल पार्टनर को हैंडल

Word Count
346
Author Type
Author