डीएनए हिंदीः चिकन प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत माना जाता है, इसलिए अधिकतर लोग खासतौर से नॉन-वेजिटेरियन इसे खाना सेहत के लिए अच्छा मानते हैं. लेकिन कई बार चिकन खाने के बाद व्यक्ति की तबियत खराब हो जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके द्वारा मंगवाया गया चिकन खराब हो चुका होता है. इसलिए, हमेशा चिकन बनाने से पहले यह जरूर देखना चाहिए कि वह फ्रेश है भी या नहीं. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप चुटकियों में पता लगा लेंगे की चिकन खराब हो गया है या नहीं, तो आइए जानते इन आसान टिप्स के बारे में...

सूंघकर (Smell The Chicken)

दरअसल, जो फ्रेश चिकन होता है उसमें गंध नहीं होती या बहुत ही हल्की होती है. इसके अलावा जिस चिकन में तेज गंध आती है वो पुराना होता है. जब आप किसी भी नॉन वेज शॉप पर जाएंगे जहां फ्रेश चिकन काटकर देते हैं वहां ये बात आप आसानी से नोटिस कर सकते हैं. 

ये 7 समस्याएं बताती हैं आप खा रहे हैं बहुत ज्यादा प्रोटीन, इन लोगों के लिए है जहर समान  

फ्रेश चिकन का रंग (The Color of Chicken)

अगर चिकन फ्रेश है तो वो लाइट पिंक कलर का होगा और अगर पुराना रखा हुआ है तो उसका रंग गहरा या ब्राउन हो जाएगा. ऐसे में दुकानदार आपसे कितना भी कहे कि अभी काटा है या बिल्कुल फ्रेश हैं, तो भी आप उसे खरीदने की गलती बिल्कुल न करें.

खाली पेट पीएं आंवले का 2 चम्मच जूस, डायबिटीज से यूरिक एसिड तक होगा दूर 

ऐसे निशान दिखें  (Look For Spots)

अगर चिकन पर किसी तरह का निशान है या उस पर सफेद, काले या किसी और रंग के धब्बे हैं तो ये खराब चिकन की निशानी होती है. ऐसे में आप चिकन को देखते ही पहचान लेंगे कि फ्रेश होने के बावजूद ये खराब है या इस चिकन में कुछ गड़बड़ है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
how to check chicken quality or freshness of raw chicken is bad cause diarrhea bloating or food poisoning
Short Title
इन आसान टिप्स से चुटकियों में पता चल जाएगा चिकन फ्रेश है या खराब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
freshness of raw chicken
Caption

इन आसान टिप्स से चुटकियों में पता चल जाएगा चिकन फ्रेश है या खराब

Date updated
Date published
Home Title

इन आसान टिप्स से चुटकियों में पता चल जाएगा चिकन फ्रेश है या खराब, नहीं करेंगे चेक तो पड़ सकते हैं बीमार