हमेशा से बॉलीवुड या रॉयल और हाई प्रोफाइल वेडिंग्स के लिए जोधपुर का उम्मेद पैलेस फेमस रहा है. उम्मेद भवन पैलेस अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिए तो दुनियाभर में फेमस है, इसके अलावा देश-विदेश की कई हस्तियां अपनी शादी यहीं करने आते हैं. हर किसी की चाहत होती है डेस्टिनेशन वेडिंग की और अगर आप भी इस शाही महल को बुक करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रॉसेस क्या है और एक दिन का खर्च यहां क्या आता है.

उम्मेद पैलेस क्यों है सेलेब्स और बिजनेसमैन की पसंद

राजस्‍थानी आर्किटेक्‍चर समेटे उम्‍मेद भवन दुनिया का 6वां सबसे बड़ा महल है और इस पैलेस में कभी जोधपुर राजघराने का परिवार भी रहता था लेकिन अब कुछ हिस्सा ताज होटल का है. इस महल को महाराज उम्‍मेद सिंह ने 1928-1943 में बनवाया था. ब्रिटिश आर्किटेक्‍ट हेनरी वॉन लॉनचेस्‍टर ने इसकी डिजाइन तैयार की थी. 14 साल में ये महल बनकर तैयार हुआ था.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पैलेस में वहीं संगमरमर है जो ताजमहल में लगा है.

पैलेस में कितने कमरे और सुईट्स हैं

उम्मेद पैलेस में 22 लग्जरी रूम और 42 सुईट्स हैं. इसके अलावा फैमिली म्‍यूजियम,बैंक्‍वेट हॉल, लाइब्रेरी, बॉलरूम इंडोर स्विमिंग पूल, टेनिस ओर मार्बल स्‍क्‍वैश कोर्ट्स भी इस महल में हैं.

उम्मेद पैलेस में एक रात का खर्च

इस पैलेस के डीलक्स रूम का एक रात का किराया 42,600 रुपए है. महारानी सुइट में ठहरने के लिए 8 लाख रुपए से भी ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं. 

शादी के लिए उम्मेद भवन पैलेस की बुकिंग का खर्च

अनुमानित तौर पर अगर उम्मेद भवन पैलेस वेडिंग में 200 गेस्ट्स के लिए बुकिंग करते हैं तो एक रात का कॉस्ट 60 से 70 लाख रुपए तक आ सकता है. अगर अपने कुछ मेहमानों के लिए अलग से सुइट बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए 21,000 रुपए से 3,20,000 रुपए एक्स्ट्रा चुकाने पड़ते हैं. इसके अलावा शादी का बाकी खर्च जैसे सजावट, म्यूजिक का खर्च अलग से आता है. इस तरह एक शादी का पूरा खर्च 1 से 3.5 करोड़ या ज्यादा भी पहुंच सकता है. उम्मेद भवन पैलेस शादियों के लिए अलग-अलग पैकेज भी देता है. 

उम्मेद पैलेस शादी के लिए कैसे बुक करें

शादी के लिए उम्मेद पैलेस की बुकिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मेद पैलेस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा पैकेज देखकर बुकिंग फॉर्म भर सकते हैं. इसमें शादी की डेट, टाइम और बाकी डिटेल्स भरने पड़ते हैं. इसके अलावा आप फोन या ईमेल के जरिए मैनेजमेंट टीम से सीधे संपर्क कर सकते हैं और हर डिटेल्स ले सकते हैं. आप चाहें तो पर्सनली जोधपुर में उम्मेद पैलेस के ऑफिस जाकर शादी की बुकिंग करवा सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए पैलेस की वेबसाइट देखें. रेट में अंतर हो सकते हैं.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
How can you book Jodhpur's Umaid Palace for a wedding? How much will it cost per day?
Short Title
शादी के लिए कैसे बुक कर सकते हैं जोधपुर का उम्मेद पैलेस?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Umaid Palace
Caption

Umaid Palace

Date updated
Date published
Home Title

कैसे बुक कर सकते हैं जोधपुर का उम्मेद पैलेस, एक दिन में कितने रुपये करने पड़ेंगे खर्च?
 

Word Count
483
Author Type
Author
SNIPS Summary
Umaid Palace cost per day?: उम्‍मेद भवन पैलेस राजस्‍थानी आर्किटेक्‍चर की झलक है. एक समय जोधपुर राजघराने का परिवार इसी महल में रहता था. यह दुनिया का 6वां सबसे बड़ा महल माना जाता है.