डीएनए हिंदी: Hormonal Acne Symptoms Treatment- कई बार हॉर्मोनल इमबैलेंस की वजह से शरीर में कई बदलाव दिखने लगते हैं. 20-40 की उम्र की महिलाओं के स्किन में काफी बदलाव दिखते हैं, लेकिन इसके पीछे कारण नहीं समझ आता. चेहरे पर एक्ने, मुंहासे, पिंपल आना और कई दाग निकलने लगते हैं और आप ब्यूटी के पीछे काफी खर्चा करती हैं लेकिन इसका बड़ा कारण आपके हार्मोन्स हैं. ऐसे एक्ने जो हार्मोन्स के कारण होते हैं, उन्हें हार्मोनल एक्ने कहते हैं. जानते हैं इसके पीछे की वजह, लक्षण और इलाज क्या है. 

जब पीरियड्स का साइकिल बिगड़ता है तब ऐसा होता है कि चेहरे पर मुंहासे निकलने लगते हैं लेकिन अगर इसके पीछे कोई दूसरा कारण है तो फिर सोचने की बात है. यह महिलाओं में अधिक देखने को मिलता है, मेंस्ट्रुएशन और मीनोपॉज दोनों ही इसका कारण बनते हैं. कई बार कम उम्र में और कई बार मीनोपॉज के दौरान ऐसा होता है कि चेहरे पर दाग धब्बे, मुंहासे निकलते हैं.  हार्मोनल एक्ने को मैनेज करना आमतौर पर कठिन होता है और ऐसे में जरूरी है की एक स्किन केयर डॉक्टर से मिलें. इसके अलावा कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप इसका इलाज कर सकती हैं.  

यह भी पढ़ें- सुबह सुबह खाली पेट पिएं जौ का पानी, शुगर और मोटापा रहेगा कंट्रोल, बनाने का तरीका जान लें

कारण (Hormonal Acne Causes)

कई बार पेट से संबंधित कारणों की वजह से भी चेहरे पर एक्ने निकलते हैं. 
स्ट्रेस की वजह से महिलाओं में एक्ने होने लगते हैं 
हॉर्मोन के उतार-चढ़ाव की वजह से ऐसा होता है 
एन्‍ड्रोजेनिक लेवल में बदलाव आने के कारण ऑयल ग्‍लैंड से अधिक तेल निकलना.
टीनएज में अनियमित पीरियड्स की समस्‍या 
कई बार गर्भनिरोधक गोलियों का अधिक सेवन भी एन्‍ड्रोजेनिक लेवल में बदलाव कर सकता है जिससे हार्मोनल चेंजेज आने लगते हैं. 

यह भी पढ़ें- पुरुषों में कम हो रही है स्पर्म की संख्या, ये हैं इसके बड़े कारण

लक्षण (Hormonal Acne Symptoms)

सूजन
ऑयली स्किन
मुंहासे
ब्लैकहेड्स आना 

कैसे बचें (Home Remedies to Cure Hormonal Acne)

हेल्दी डाइट लें
पानी ज्यादा पिएं 
गोलियों का सेवन कम करें 
पेट साफ रखें 
केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम करें 

किनुआ के फायदे, कैसा है ये अनाज, मोटापा, डायबिटीज होती है कंट्रोल, उपमा-खिचड़ी बनाएं 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Hormonal Acne in women causes symptoms treatment home remedies for acne free skin
Short Title
Hormonal Acne: 20-40 की महिलाओं के स्किन में दिखते हैं ये बदलाव,  लक्षण और इलाज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
hormonal acne hormone imbalance skin menopause symptoms remedies
Date updated
Date published
Home Title

Hormonal Acne: 20-40 की महिलाओं के स्किन में दिखते हैं ये बदलाव, लक्षण और इलाज