डीएनए हिंदी: मच्छरों के काटने की वजह से डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां फैलती हैं, ऐसे में लोग मच्छरों से निजात पाने के लिए बाजार में मिलने वाले मच्‍छर भगाने के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जो बहुत ही नुकसानदायक साबित (Hommade Mosquito Repellent) होते हैं. ऐसे में आप डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से तो बच सकते हैं, लेकिन मच्छर भगाने वाले स्प्रे की जहरीले केमिकल से दूसरी बीमारियों के चपेट में आ सकते गई हैं. ऐसे में आप मच्छरों को भगाने का (Natural Spray For Mosquitoes) नेचुरल तरीका अपना सकते हैं. इससे सेहत को कोई नुकसान नहीं होगा और न ही घर में एक भी मच्छर बचेंगे. 

इसके लिए आप घर पर ही कुछ चीजों से नेचुरल स्प्रे (Natural Mosquito Repellent Spray) तैयार कर सकते हैं और इन स्प्रे के इस्तेमाल से फेफड़ों या त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, तो आइए जानते हैं मच्छर भगाने के इन नेचुरल स्प्रे के बारें में..

लेमन और यूकेलिप्टस ऑयल 

घर पर मॉस्किटो रिपेलेंट्स स्प्रे बनाने के लिए 10 मिलीलीटर नींबू का रस लें और इसमें थोड़ा नीलगिरी का तेल और 90 मिली तक जैतून या नारियल का तेल लेकर तीनों को एकसाथ मिला लें. इसके बाद इसे स्प्रे को बोतल में भरकर इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- Mosquito Bites: इस खास ब्‍लड ग्रुप वालों का खून मच्‍छरों को हैं पसंद, जानिए किसे सबसे कम छेड़ते हैं

नीम और नारियल का तेल

यह काफी अच्छा हर्बल और मॉस्किटो रिपेलेंट है. इसके लिए 10 बूंद नीम का तेल और 30 मिली नारियल तेल मिलाकर, इसमें उबला पानी और वोडका मिला लें. इसके बाद इसे स्प्रे बोतल में रखकर उन जगहों पर लगाए जहां मच्छर ज्यादा लगते हैं.

टी ट्री ऑयल और नारियल तेल

इसके अलावा मच्छरों को घर से भगाने के लिए एक और स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए डिस्टिल्ड वॉटर के साथ स्प्रे बोतल में लैवेंडर ऑयल की 10-12 बूंदें 3-4 बड़े चम्मच वैनिला एक्सट्रेक्ट और 3-4 चम्मच नींबू का रस मिलाकर इस्तेमाल करें. 

ये भी पढ़ें- Rid of Mosquitoes : मच्छरों को पास भी नहीं फटकने देंगे ये नुस्खे, आजमा कर देखें

लेमनग्रास और रोजमेरी ऑयल

मच्छर भगाने के लिए रोजमेरी ऑयल के साथ लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. दरअसल ये दोनों ही नेचुरल और हर्बल मॉस्किटो रिपेलेंट्स हैं. इसके अलावा मेंहदी के तेल में नीलगिरी, कपूर और लिमोनेन मिला कर इस्तेमाल कर सकते है जो प्राकृतिक रूप से मच्छर भगाते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
hommade mosquito repellent natural spray to get rid of mosquitoes machar bhagane ka gharelu tarika
Short Title
मच्छरों के आतंक से हो गए हैं परेशान? घर पर इस तरह बनाएं Mosquito Repellent Spray
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mosquito Repellent
Caption

मच्छरों के आतंक से हो गए हैं परेशान? घर पर इस तरह बनाएं Mosquito Repellent Spray

Date updated
Date published
Home Title

मच्छरों के आतंक से हो गए हैं परेशान? घर पर इस तरह बनाएं Mosquito Repellent Spray, नहीं पड़ेगी क्वाइल की जरुरत