डीएनए हिंदी: मार्केट में मिलने वाले कैमिकल युक्त शैंपू बालों को नुकसान पहुंचाते हैं, इससे बाल कमजोर होकर टूटने-झड़ने लगते हैं. इसलिए अगर आप भी कैमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, तो आज से ही ऐसा करना बंद कर दें. ऐसे में आप बाल धोने के लिए घर पर बना नेचुरल शैंपू का (Homemade Shampoo) इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां, आज हम आपको रीठा, आंवला और शिकाकाई से नेचुरल शैंपू तैयार करने का तरीका बताने जा रहे हैं. ये शैंपू न केवल आपके बाल काले रखेगा बल्कि बालों से जुड़ी हर समस्या को (Homemade Shampoo For White Hair) भी दूर करेगा. 

इसके अलावा बालों में चमक नहीं है, बाल झड़ रहे हैं या फिर बाल दो मुंहे होते जा रहे हैं तो आप इस Homemade Shampoo का इस्तेमाल कर सकते हैं.

शैंपू बनाने के लिए जरूर सामान 

  • आंवला 250 ग्राम
  • रीठा 250 ग्राम
  • शिकाकाई भी 250
  • लोहे की कढ़ाई

यह भी पढ़ें- Diabetes Remedies: सड़क किनारे दिखने वाले ये फूल गिरा देते हैं ब्लड शुगर, एसिडिटी से लेकर जोड़ों का दर्द तक हो जाएगा खत्म

घर पर इस तरह बनाएं शैंपू

इसके लिए आपको रातभर लोहे की कढ़ाई में रीठा, आंवला और शिकाकाई को एक साथ मिलकर भिगो देना है. फिर अगले दिन इसे एक साथ इसी लोहे के बर्तन में ही उबाल लेना है. साथ ही ध्यान रखें कि कढ़ाई में करीब डेढ़ लीटर पानी होना चाहिए और इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा ना रह जाए. इसके बाद ठंडा होने पर मिक्सचर को छान लें और फिर किसी बोतल में स्टोर करके रख लें.

यह भी पढ़ें- Cholesterol Remedy: छाछ में ये एक चीज मिलाकर पीने से ही डिटॉक्स हो जाएंगी धमनियां, नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल भी आ जाएगा बाहर

मिलेंगे कई फायदे

इस होममेड शैंपू से हर दूसरे दिन सिर की मालिश करें और नहाते समय पानी डालकर इसे साफ कर लें. इससे बालों का झड़ना एकदम रुक जाएगा और बालों में चमक आ जाएगी. अगर आपके बाल उम्र से पहले काले होने लगे हैं तो वो भी रुक जाएंगे और सफेद बालों को ये काला कर देगा.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
homemade shampoo for white hair amla shikakai reetha shampoo prevent hair fall dandruff increase hair growth
Short Title
सफेद बालों को काला कर देगा रीठा-आंवला और शिकाकाई से बना ये होममेड शैंपू
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amla Shikakai And Reetha Shampoo
Caption

Amla Shikakai And Reetha Shampoo

Date updated
Date published
Home Title

सफेद बालों को काला कर देगा रीठा-आंवला और शिकाकाई से बना ये होममेड शैंपू, हेयर फॉल की प्रॉब्लम भी होगी दूर