डीएनए हिंदीः बालों का झड़ना, टूटना या गंजेपन की समस्या अब महिला-पुरुष दोनों में ही कॉमन है. लगातर बालों का झड़ते रहना एक समस्या बन गई है. बच्चों तक में बाल झड़ने की दिक्कत हो रही है. अगर आपके बाल कमजोर, पतले और चमकहीन हो गए हैं या गंजापन दिखने लगा है तो बिना देरी आप घर पर मेडिसिनल ऑयल बना लें.

यहां आपको जिस मेडिसिनल तेल के बारे में बताएंगे उसे लगाने के 3 हफ्ते के अंदर ही आपको अपने बाल में मैजिकल चेंज दिखेगा. इस तेल को बना कर आप सालों रख सकते हैं और बड़े-बूढ़े ही नहीं, बच्चों को भी लगा सकते हैं, इस तेल से बाल भी उगेंगे और बालों की सफेदी भी रूकेगी. तो चलिए जानें कैसे बनाएं ये मैजिकल हेयर ऑयल.

नारियल तेल में इस Powder को मिलाकर घर पर बनाएं हेयर Colour Oil, सफेद बाल होंगे Black

मैजिकल हेयर ऑयल सामग्री

  • तिल का तेल-500 एमएल
  • कैस्टर ऑयल-100 एमएल
  • करी पत्ता - 100 ग्राम
  • प्याज छिलका सहित - 200 ग्राम
  • कलौंजी बीज -50 ग्राम
  • मेथी-  50 ग्राम
  • आंवला -100 ग्राम
  • गुड़हल फूल- 100 ग्राम
  • एलोवेरा जेल ताजा- 2 कप
  • भृंगराज पाउडर -50 ग्राम
  • ग्लीसरीन- 3 चम्मच
  • विटामिन ई- 1 चम्मच
  • लोहे की कढ़ाही

 इन दो विटामिन की कमी बना देगी आपको गंजा, झड़ते बालों को रोकने का ये है एक इलाज

इस विधि से तैयार करें तेल

सरसों के तेल में आप विटामिन ई और ग्लीसरीन छोड़ कर सारी सामग्री मिला लें. फिर इसे सबसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पका लें. और जब सारी पत्तियां और फूल काले यानी मुरझा जाएं तो आंच बंद कर ठंडा होने दें, इसके बाद इसे मलमल के कपड़े से छान कर बोतल में बंद कर दें.

कैसे लगाएं

अब तेल को जब लगाना हो उससे पहले बालों को अच्छे से धो लें और उसके बाद इस तेल को एक कटोरी में जरूरत के अनुसार निकाल लें और अब इसमें 2 से 3 चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच विटामिन ई मिला लें. अब एक कॉटन की हेल्प से इसे बालों के जड़ों में लगाएं और कम से कम 3 मिनट कंघी करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और स्केल्प पर तेल भी एब्जार्ब होगा. आप चाहें तो तेल लगाने के बाद बालों में भाप ले लें. इससे पोर्स खुलेंगे और नए बाल तेजी से आने लगेंगे.

Natural Hair Color: सफेद बालों को ऐसे दें नेचुरली बरगंडी कलर, मेहंदी के पेस्ट में मिला लें ये एक चीज

नोटः बालों  की समस्या ज्यादा हो तो इस तेल को वीक में 3 बार लगाएं. समस्या कम हो जाए तो जरूरत के मुताबिक इस तेल का यूज करें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
homemade hair oil for new hair baldness hair fall best cheap remedy onion curry leaves extract baal ugane dawa
Short Title
इस हेयर ऑयल से बालों की ग्रोथ होगी तेज, 3 हफ्तें में नजर आने लगेंगे नए बाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hair Loss Remedy Magical Hair Oil
Caption

Hair Loss Remedy Magical Hair Oil

Date updated
Date published
Home Title

इस मैजिकल हेयर ऑयल से बालों की ग्रोथ होगी तेज, 3 हफ्तें में चिकनी खोपड़ी पर नजर आने लगेंगे नए बाल