डीएनए हिंदीः अक्सर लोग अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए न जानें कितने प्रोडक्ट्स लगाते हैं. वहीं, अपनी कोहनी और घुटनों को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में कई (Dark Knees And Elbows) बार जब शॉर्ट्स या स्लीवलेस ड्रेस पहननी पड़ जाती है, (Dark Elbows Home Remedy) तो सिचुएशन बड़ी ही ऑक्वर्ड बन जाती है. कोहनी और घुटनों का कालापन या तो बहुत ज्यादा धूप के संपर्क में आने से होता है या फिर स्किन कंडीशन एक्जिमा के कारण होता है. इसके अलावा साफ सफाई का ध्यान न रखने के कारण भी कोहनी और घुटने डार्क (Dark Knee) पड़ जाते हैं.
ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय ढूंढ़ते रहते हैं. इसे कम करने के लिए कुछ लोग डार्कनेस क्रीम लगाते हैं, वहीं, कुछ लोग इसके लिए घरेलू तरीके (Gharelu NUshkhey) अपनाते हैं.
नारियल का तेल
नारियल का तेल कोहनी और घुटनों के कालेपन को कम करने में बहुत कारगर साबित होता है. इसे रात में कोहनी और घुटनों पर लगाकर सोने से इसकी डार्कनेस कम होने लगती है. ऐसे में रोज रात में सोने से पहले इसकी मालिश करना ना भूलें.
नींबू
नींबू लगाने से भी कोहनी और घुटनों का कालापन कम होता है. इसके लिए रोज शहद में मिलाकर घुटनों की मालिश करें. इसमें मौजूद विटामिन सी इस समस्या से आपको जल्दी राहत दिलाएगा.
दही
दही भी घुटनों की डार्कनेस कम करने में बहुत मददगार साबित होता है. इसके अलावा यह डार्क पड़ गई स्किन को लाइट करने का काम बखूबी करता है. ऐसे में अगर आप ऐसा रोज करें तो राहत जल्दी मिलेगी.
नींबू के साथ मिलाएं ये चीजें
नींबू में शहद और चीनी मिलाकर घुटनों की स्क्रबिंग करने से कोहनी और घुटनों का कालापन दूर होता है. इससे धीरे धोरे उस जगह की त्वचा लाइट होने लगेगी. इस नुस्खे को आजमाकर आप इस समस्या से पार पा लेंगे.
यह भी पढ़े : Hair Fall Remedy: बालों को फिर से उगा सकते हैं ये 8 नुस्खे, गंजी खोपड़ी भी हो जाएगी हरी-भरी
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी इस समस्या से निजात दिलाने में काफी मददगार साबित होता है. इसके लिए बस आपको इसे दूध में मिक्स करके उस जगह पर लगा लेना है और गुनगुने पानी से साफ कर लेना है. इसके अलावा हल्दी से भी घुटनों का कालापन कम किया जा सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
घुटने व कोहनी के कालेपन से हफ्ते भर में मिलेगा छुटकारा, बस लगाकर देखें ये खास चीजें