डीएनए हिंदीः अक्सर लोगों को रूखे बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है. बालों के झड़ने के कारण बाल रूखे और फ्रिजी (Dry Hair) हो जाते हैं. सर्दियों में शुष्क हवाओं के कारण यह परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. रूखे बालों की वजह से लुक खराब हो जाता है. अगर आपको इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए इन घरेलू उपायों (Hair Mask For Dry Hair) को अपना सकते हैं. तो चलिए आपको घरेलू हेयर मास्क (Hair Mask) के बारे में बताते हैं.

रूखे बालों के लिए हेयर मास्क (Hair Mask For Dry Hair)
नारियल तेल और एलोवेरा जेल

नारियल तेल का इस्तेमाल बालों के लिए किया जाता है. इसके साथ एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से बालों को पोषण मिलता है और बाल मॉइस्चर होते हैं. एलोवेरा जेल और नारियल तेल को मिलाकर बालों की अच्छे से मसाज करें. करीब आधा घंटे बाद बाल धो लें.

 

गर्दन और कमर दर्द से आराम के लिए इन 5 टिप्स को करें फॉलो, तुंरत देखें असर

दूध और शहद का हेयर मास्क
बालों में दूध और शहद से बना फेस मास्क भी लगा सकते हैं. इसके लिए थोड़े से दूध में दो चम्मच शहद मिलाएं और इसे बालों में लगाएं. यह स्कैल्प को डिहाइड्रेटेड नहीं होने देगा. इसे बालों में लगाने के करीब आधा घंटा बाद बालों को धो लें.

केला, शहद और नारियल तेल
केले में मौजूद गुण बालों के रूखेपन को दूर करते हैं. बालों में केले शहद और नारियल तेल को मिलाकर बनाए हेयर मास्क को लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए केले को मैश करके इसमें शहद और नारियल तेल मिलाए. इन्हें मिलाकर बालों में लगाएं और बालों को थोड़ी देर बाद धो लें.

दही और अंडे का हेयर मास्क
अंडा और दही दोनों ही हेयर केयर के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. इन दोनों को मिलाकर हेयर मास्क बनाकर बालों में लगाने से बालों को मॉइस्चराइज कर सकते हैं. दही में लैक्टिक एसिड होता है तो स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है साथ ही अंडे का सफेद भाग बालों को पोषण देता है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
home made hair mask tp get rid of dry hair turn into silky and smooth hair rukhe balo ke liye gharelu upay
Short Title
रूखे बेजान बालों में फिर से जान डाल देंगे ये 4 हेयर मास्क, वापस आएगी खोई चमक
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hair Mask For Dry Hair
Caption

Hair Mask For Dry Hair

Date updated
Date published
Home Title

रूखे बेजान बालों में फिर से जान डाल देंगे ये 4 हेयर मास्क, वापस आएगी बालों की खोई चमक

Word Count
398
Author Type
Author