डीएनए हिंदी: Home Cleaning Tips in Hindi- अक्सर हम घर की सफाई के लिए तमाम तरह की लिक्विड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी इससे चीजें बेहतर तरीके से साफ नहीं हो पाती हैं (Home Cleaning Tips). ऐसे में घर की कुछ चीजों की सफाई के लिए किचन में इस्तेमाल होने वाली चीजों को यूज करके उनको चमका सकते हैं. यह सामान आपके किचन में हमेशा मौजूद रहती है जिसके लिए अलग से आपको कुछ लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चलिए जानते हैं वो कौन कौन सी चीजें हैं जिनकी मदद से आप घर के इन सामानों को चमका सकते हैं (Easy Ways To Clean home).
नींबू से करें माइक्रोवेव की सफाई (Lemon Use)
माइक्रोवेव की सफाई करना बेहद कठिन होता है, इसे साफ करने में काफी दिक्कतें आती हैं. ऐसे में आप इसकी सफाई के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी सफाई के लिए एक कप पानी में नींबू के टुकड़े काटकर डालें और उसे माइक्रोवेव के अंदर गर्म होने के लिए रख दें और फिर इससे माइक्रोवेव को साफ करें. इसकी मदद से आप अपने माइक्रोवेव को पहले की तरह चमका सकते हैं.
नमक की मदद से कढ़ाई की चिकनाई होगी गायब (Salt Use)
अक्सर साबुन और सामान्य स्क्रब के बावजूद भी कढ़ाई में चिकनाई रह जाती है, ऐसे में कढ़ाई साफ नहीं दिखती. इसलिए कढ़ाई को साफ करते वक्त उसमें थोड़ा नमक डालें और उसे कुछ समय के लिए छोड़ दे जब तक वो सूख न जाए. इसके बाद बर्तन धोने वाले साबुन से कढ़ाई को साफ करें और उसे साफ पानी से धो लें, इससे कढ़ाई की सारी चिकनाई निकल जाएगी.
यह भी पढ़ें-बाथरूम की बाल्टी और मग हैं पीले, इस ट्रिक से फटाफट क्लीन होगा सब
आलू से कर सकते हैं कांच की सफाई
ज्यादातर लोग कांच की सफाई के लिए पानी और कागज का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करने के बाद भी अक्सर उन पर दाग- धब्बे रह जाते हैं. ऐसे में अगर आप कांच को एकदम चमकाना चाहते हैं तो इस बार इसकी सफाई के लिए आलू का प्रयोग करें. आलू को काटकर उन्हें कांच पर रगड़ने से कांच बिल्कुल साफ हो जाता है.
तांबे- पीतल के बर्तन की सफाई करें टोमेटो सॉस से
अक्सर कुछ समय के बाद तांबे और पीतल के बर्तन की चमक खोने लगती है, इसलिए उनकी सफाई करते रहना चाहिए. इन बर्तनों को साफ करने के लिए आप टोमेटो सॉस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन बर्तनों की सफाई के लिए सबसे पहले टोमेटो सॉस को 15-20 मिनट के लिए बर्तन पर लगाकर छोड़ दें, इसके बाद गरम पानी से धो लें ऐसा करने से आपके बर्तन पहले की तरह चमक जाएंगे.
यह भी पढ़ें- इन घरेलू उपाय से 15 मिनटों में चमकदार बनाएं अपने अंडरआर्म्स
वॉश बेसिन की सफाई के लिए करें सिरके का इस्तेमाल
घर के वॉश बेसिन पर अगर दाग लग जाएं तो वह बहुत गंदे नजर आते हैं. ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए एक टिशू पेपर को सिरके में भिगो दें और उसे बेसिन पर दाग वाली जगह पर फैलाकर लगा दें इसके बाद उसे हटा लें और दाग की जगह पर सिरका डाल कर कुछ देर के बाद उसे स्क्रब से साफ कर लें. ऐसा करने से आपके वॉश बेसिन के जिद्दी दाग साफ हो जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Home Cleaning Tips: किचन में यूज होने वाली चीजों से ही करें बर्तन, बेसिन, सेल्फ और कांच की सफाई