Happy Holika Dahan 2025 Wishes In Hindi: होली का पर्व पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. होली का पर्व दो दिनों का होता है. पहले दिन होलिका दहन किया जाता है और अगले दिन रंगोत्सव होता है इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर विश करते हैं. आप होलिका दहन के मौके पर अपने प्रियजनों और करीबियों को बधाई देने के लिए यहां से मैसेज (Happy Holika Dahan 2025) भेज सकते हैं. आप यहां से एक-दूसरे को बधाई देकर त्योहार को खास बना सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा प्यारे बधाई संदेश लेकर आए हैं.

होलिका दहन पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश (Holika Dahan 2025 Wishes)

इस होलिका दहन, आपके सभी दुखों और कष्टों का अंत हो आप एक आनंदमय, स्वस्थ और सुखी जीवन व्यतीत करें
Happy Holika Dahan 2025

शुभ दिन पर आपको अच्छे स्वास्थ्य, धन, शांति, आनंद और समृद्धि की वर्षा हो
आपको और आपके पूरे परिवार को होलिका दहन की शुभकामनाएं
Happy Holika Dahan 2025

जैसे होलिका की आग तेज
वैसे-वैसे हमारी प्रीत रहे अजेय
Happy Holika Dahan 2025

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,होली मुबारक हो मेरे यार
Happy Holika Dahan 2025

रात हुई तो खड़ी होलिका मिली स्वप्न में मेरे
खूब हंसी जबड़ों को खोले फिर चुपके से बोली
मेरे माथे पर मेरे ही शोणित की दे रोली
और खटोले के चारों ही ओर लगा के फेरे
Happy Holika Dahan 2025

खुशियों से हो न कोई दूरी,रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगों से भरे इस मौसम में, रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
Happy Holika Dahan 2025

होलिका के इस पवित्र अवसर पर
आओ अपने अंतर्द्वंद्व को जलाएं
नफरत को दूर कर
प्रेम की गुणगान गाएं
होलिका दहन पर संकल्प हो हमारा
सद्भावना की लौ जलाएं
Happy Holika Dahan 2025

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
Happy Holika Dahan 2025

संवत में क्या जला और क्या नहीं जला, क्या जाने
दिखा नहीं प्रह्लाद निकलते और होलिका जलते
जयकारा के पवन-वेग पर हम सब रहे मचलते
घर को लौटे राख लिए और जले हुए कुछ दाने
Happy Holika Dahan 2025

गाओ फाग उमंगित होकर, चले प्यार रंग पिचकारी
उड़े गुलाल-अबीर चतुर्दिक, महके सुख की फुलवारी
जीयो और जिलाओ सब को, नए वर्ष का नमन करो
भारत के उत्थान हेतु नित, डाह-होलिका दहन करो
Happy Holika Dahan 2025

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
holika dahan 2025 wishes and quotes to share whatsapp messages to wish holika dahan ki hardik shubhkamnaye
Short Title
होलिका दहन पर अपनों को करें विश, यहां से भेजें शानदार शुभकामना संदेश
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Holika Dahan 2025 Wishes
Caption

Holika Dahan 2025 Wishes

Date updated
Date published
Home Title

होलिका दहन पर अपनों को करें विश, यहां से भेजें शानदार शुभकामना संदेश, मिट जाएंगी दूरियां

Word Count
434
Author Type
Author