डीएनए हिंदी: (Hing Water Benefits Control Diabetes and Cholesterol) भारतीय मसालों में सबसे अहम माने जाने वाले हींग और जीरा खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ ही स्वास्थ्य को सही रखने में बेहद फायदेमंद होते हैं. यह पेट के पाचन तंत्र को मजबूत करने के साथ ही डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारियों को कंट्रोल कर देते हैं. एक चुटकी हींग का पानी पीने से ही हाई ब्लड शुगर मिनटों में कंट्रोल हो जाता है. यह महिलाओं में हर माह होने वाले पीरियड्स के दर्द को भी कम करता है. साथ ही ब्लॉटिंग, गैस और एसिडिटी को सही कर देती है. 

हींग एंटी वायरल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है. इसका एक चुटकी सेवन ही कई बीमारियों में दवा का काम करता है. आयुर्वेद में इसका बड़ा महत्व बताया गया है. हर दिन एक चुटकी हींग हल्के गुनगुन पानी में डालकर पीने से कई बड़ी बीमारियों का खतरा भी टल जाता है. आइए जानते हैं हींग के पानी पीने के फायदे... 

हींग का पानी करेगा ब्लड शुगर को कंट्रोल 

Sesame Seeds Reduce Cholesterol: नर्व्स में चिपके कोलेस्ट्रॉल को निचोड़ देंगे ये छोटे बीज, हड्डियों की मजबूती के साथ मिलेंगे ये 6 फायदे
 

डायबिटीज कंट्रोल करने में लाभदायक

डायबिटीज मरीजों में सबसे ज्यादा खतरा ब्लड शुगर के हाई होने का रहता है. ऐसे में सुबह उठते ही हींग का पानी पीने से ब्लड शुगर लेवल मैनेज हो जाता है. डायबिटीज मरीजों को यह अपनी डाइट के हिसाब से लेना चाहिए. एक चुटकी हींग ही सेहत के लिए गुणकारी है. 

सर्दी और सिरदर्द में भी देती है आराम

एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर हींग सर्दी और सिर दर्द जैसी समस्याओं में रामबाण हैं. सिरदर्द होने पर एक गिलास गुनगुने पानी में हींग डालकर पी लेना चाहिए. यह सिर दर्द से लेकर सर्दी और सांस की समस्या को भी खत्म कर देता है. 

White Hair Remedies: बालों की सफेदी से हैं परेशान तो आजमा लें ये घरेलू नुस्खा, जड़ों तक काले और मजबूत हो जाएंगे बाल

मोटापा कम करने में है फायदेमंद

हींग का पानी मेटाबोलिज्म बढ़ाता है. यह बॉडी में एक्स्ट्रा फैट जमा नहीं होने देता. साथ्ज्ञ ही वजन कम करने में मदद करता है. यह नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल को साफ कर पेट के पीएच लेवल को कंट्रोल करती है. 

खांसी और अस्थमा में भी है कारगर

एंटीबायोटिक और एंटी वायरल गुणों से भरपूर हींग खांसी और अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों में आराम दे सकती है. इसका हर दिन सेवन करने से छाती में जमा कफ और जकड़न काफी हद तक खत्म हो जाती है.

Diabetes Superfood: ये छोटा सा बीज खून में बढ़े शुगर को चूस लेगा, डायबिटीज ही नहीं, गंदा कोलेस्ट्रॉल और शरीर की चर्बी भी होगी कम

पीरियड्स के दर्द से मिलता है आराम 

महिलाओं को हर माह होने वाले पीरियड्स में होने वाले दर्द को भी हींग का पानी कम कर देता है. दर्द के समय गुनगुने पानी में एक चुटकी हींग मिलाकर पीने से आराम मिलता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
hing warm water reduce blood sugar asafoetida benefits for gas acidity weight loss and relieving period pain
Short Title
एक चुटकी हींग का पानी कंट्रोल कर देगा ब्लड शुगर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hing Water Benefits For Health
Date updated
Date published
Home Title

एक चुटकी हींग का पानी कंट्रोल कर देगा ब्लड शुगर, वजन घटाने से लेकर पेट तक की समस्याएं हो जाती हैं खत्म