हिमाचल प्रदेश के एक शिव के मंदिर (Shangchul Mahadev Temple) को लवर्स टेंपल के नाम से भी जाना जाता है. ये मंदिर विशेष रूप से प्रेमियों के लिए हैं और यहां आने वाले प्रेमियों पर भगवान शिव का आशीर्वाद ही नहीं होता, बल्कि गांव के लोग भी मदद करते हैं. तो चलिए आज आपको इस  मंदिर की कहानी और खासियत के बारे में चलिए जानें. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के शांगढ़ गांव में बने शंगचूल महादेव मंदिर अपनी एक अलग ही पहचान रखता है. यहां घर से भागे प्रेमी जोड़ों को पनाह मिलती है. कुल्लू घाटी में स्थित ये मंदिर प्रेम करने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

इसे भी पढें: इन Zodiac Sign वालों को नहीं पहनना चाहिए हाथ-पैर में काला धागा, जानें क्या है नियम

प्रेमी जोड़ों का आशियाना यह मंदिर
शिव जी के इस मंदिर में प्रेमी जोड़े अपने घर से भागकर पहुंचते हैं. मान्‍यता है कि इन जोड़ों की रक्षा स्‍वयं भगवान शिव करते है. गांंव के लोग प्रेमी जोड़े को मेहमान समझ कर उसका स्वागत करते हैं और उनकी रक्षा करते हैं. इस मंदिर में बिना किसी जाति, उम्र या समाज के अन्य रीति-रिवाजों को भुला कर प्रेमी जोड़े आसानी से शादी कर सकते हैं. यहां पुलिस भी कोई दखलअंदाज़ी नहीं कर सकती है.

करना पड़ता है इन नियमों का पालन
इस मंदिर में जानें से पहले कुछ इसके कुछ नियम हैं,जिनका पालन सभी को करना पड़ता है. यहां कोई भी शख़्स शराब और सिगरेट का सेवन नहीं कर सकता है. चमड़े का कोई भी सामान नहीं ले जाया जा सकता. कोई भी भक्त या प्रेमी जोड़ा मंदिर में घोड़ा लेकर भी नहीं आ सकता. इस मंदिर में आप तेज़ आवाज़ में बात भी नहीं कर सकते. सिर्फ इतना ही नहीं शादी करने वाले प्रेमी तब तक यहां रह सकते हैं जब तक प्रेमियों के दोनों तरफ के परिवारों के बीच सुलह नहीं हो जाती मामले के निपटारे के बिना उन्हें यहां से कोई नहीं हटा सकता.

इसे भी पढें: Marriage Palmistry : हाथ की रेखा से जानें कैसा होगा आपका होने वाला जीवनसाथी

क्या है मंदिर का इतिहास
पौराणिक कथा के अनुसार, अज्ञातवास के दौरान पांड़व यहां रूके थे. इसी दौरान कौरव उनका पीछा करते हुए यहां तक पहुंच गए. तब शंगचुल महादेव ने कौरवों को रोका और कहा कि ये मेरा क्षेत्र है और जो भी मेरी शरण में आएगा उसका कोई कुछ बिगाड़ सकता. महादेव के डर से कौरव वापस लौट गए.तब से लेकर आज तक, जब भी कोई समाज का ठुकराया हुआ शख्स या प्रेमी जोड़ा यहां शरण लेने के लिए पहुंचता है, तो उसकी रक्षा स्वयं भगवान करते हैं. उनका ही फ़ैसला मान्य होता है. 

Url Title
himachal pradesh shangchul mahadev aka lovers temple is shelter home for lovers
Short Title
शिव के इस मंदिर में प्रेमी जोड़ों को मिलती हैं पनाह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इस शिव मंदिर में लवर्स को मिलती है पनाह, पूरा गांव जोड़े को मानता है मेहमान 
Caption

हिमाचल के इस शिव मंदिर में लवर्स को मिलती है पनाह, पूरा गांव जोड़े को मानता है मेहमान 

Date updated
Date published
Home Title

Shiv Temple For Lovers: इस शिव मंदिर में Lovers को मिलती है पनाह, पूरा गांव करता है मदद