डीएनए हिंदीः चौलाई का साग एक ऐसा साग है, जिसका इस्तेमाल (Chaulai Saag Ke Fayde) आयुर्वेद में कई तरह की गंभीर बीमारियों से राहत दिलाने में किया जाता है. बता दें कि यह खेती के अलावा बिना यहां-वहां भी उग जाता है. दरअसल यह शरीर में पैदा होने वाली विषाक्तता (Toxicity) को कम करता है और कब्ज से बचाए रखने में मदद करता है. इतना ही नहीं, इसका डंठल भी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित होता है. इसमें (Chaulai Saag Benefits) अंडे से ज्यादा प्रोटीन और विटामिन पाया जाता है. बता दें की भारत के प्राचीन ग्रंथों में भी चौलाई की विशेषताओं का गान किया गया है और ऐसी मान्यता है कि चौलाई सांप, कीड़े-मकौड़ों का जहर उतारने में कारगर है. इसका इतिहास हजारों वर्ष पुराना माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि इसकी उपज एक साथ कई देशों में हुई है. आइए जानते हैं (Chaulai Saag Ke Fayde) इसके बारे में...
बेहद फायदेमंद है चौलाई
चौलाई का साग बहुत ही आसानी से मिल जाता है, बता दें की यह एक ऐसी हरी पत्तेदार सब्जी है, जिसके डंठल और पत्तों में प्रोटीन, विटामिन ए और खनिज भरपूर मात्रा में होती है. चौलाई को तंदुलीय और अमरंथ भी कहते हैं. दरअसल अमरंथ एक ऐसा पौधा है जिसकी जड़, पत्तियां, दाने, फूल आदि का इस्तेमाल स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है.
रुमेटीइड आर्थराइटिस में करें ये 5 आसान, नेचुरली ठीक होता जाएगा जोड़ों का दर्द
इन बीमारियों में है फायदेमंद
गठिया, ब्लड प्रेशर और हृदय रोग में
चौलाई का रस गठिया, रक्तचाप और दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आमतौर पर ज्यादातर लोग चौलाई की सब्जी खाना पसंद करते हैं. बता दें कि पेट के रोग, कब्ज और बाल गिरने पर चौलाई की सब्जी खाना लाभदायक होता है.
हड्डियों को बनाए मजबूत
मज़बूत हड्डियों के लिए कैल्शियम बहुत ही आवश्यक होता है और चौलाई का साग इसकी कमी को पूरा करता है. बता दें कि शरीर में अगर कैल्शियम भरपूर मात्रा में हो तो हड्डियों के टूटने या फ्रैक्चर का खतरा कम होता है नाखून और दांत स्वस्थ और मज़बूत रहते हैं.
आंखो की हेल्थ के लिए
चौलाई में मौजूद Vitamin A आंखों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. इसलिए अगर आपकी आंखों की रोशनी कमज़ोर हो गई है या आंखों से जुड़ी कोई अन्य समस्या है तो डॉक्टर की सलाह के बाद रोजाना इसका सेवन करना शुरू कर दें.
शरीर को बनाए एक्टिव
बता दें की चौलाई में लाइसिन प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है और यह कैल्शियम को अवशोषित करने में शरीर की सहायता करता है. इससे थकान दूर होती है और आप इसके सेवन से दिन भर एनर्जेटिक महसूस करते हैं.
इम्यूनिटी करे बूस्ट
चौलाई में प्रोटिन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हमारे शरीर में इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं और संक्रमण रोगों से हमें बचाते हैं. इन सभी फायदों को देखते हुए रोजाना आपको इसका सेवन करना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस लाल साग के डंठल तक में भरा है विटामिन-प्रोटीन, गठिया समेत इन 5 बीमारियों का है दवा