Republic Day 2025 Wishes: 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन साल 1950 में देश का संविधान लागू हुआ था. 26 जनवरी को एक पर्व के तौर पर मनाया जाता है. आप इस शुभ अवसर पर अपनों को बधाई दे सकते हैं. गणतंत्र दिवस की शुभकामना (Happy Republic Day 2025 Wishes In Hindi) देने के लिए आप यहां से विशेज मैसेज भेज सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंगा प्यारे मैसेज लेकर आए हैं...

गणतंत्र दिवस पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश (Republic Day 2025 Wishes Message)
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
Happy Republic Day 2025

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम
Happy Republic Day 2025

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए है न जानें कितने दीप बुझा कर,
मिली है आजादी तो फिर से इस आजादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से हमेशा बचाकर
Happy Republic Day 2025

मेरे तिरंगे की ऊंची है शान,
मेरे तिरंगे पर है मुझे अभिमान.
इसका सिर ऊंचा रखना धर्म है मेरा,
जब तब है मेरी जान में जान
Happy Republic Day 2025

गणतंत्र दिवस की शान बढ़ाएं,
तिरंगे को हर दिल में सजाएं
चलो आज यह प्रण लें,
भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं
Happy Republic Day 2025

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं इसके ये गुलसितां हमारा
Happy Republic Day 2025

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है
Happy Republic Day 2025

तू ही मेरी मंजिल, पहचान तुझी से,
पहुंचू मैं जहां भी, मेरी बुनियाद रहे तू,
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू,
मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू
Happy Republic Day 2025

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day 2025

फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
वतन की मोहब्बत है पूछकर की नहीं जाती,
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है
Happy Republic Day 2025

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
happy republic day 2025 whatsapp messages and quotes republic day wishes of gantantra diwas quotes in hindi
Short Title
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा.. गणतंत्र दिवस पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Happy Republic Day 2025
Caption

Happy Republic Day 2025

Date updated
Date published
Home Title

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है... गणतंत्र दिवस पर यहां से भेजें शुभकामनाएं

Word Count
420
Author Type
Author