डीएनए हिंदी: वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) के खास दिनों में से एक है हग डे (Hug Day 2023) का कपल्स बड़े ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस रोमांटिक दिन पर कपल्स एक-दूसरे को प्यार की झप्पी (Hug Day Wish) देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं और दिन भर एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं. इस साल अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं या फिर किसी दूसरी वजह से आप प्यार के इस पूरे हफ्ते में अपने पार्टनर से दिल की बात नहीं कह पाए हैं, तो हग डे के इस खास मौके (Hug Day 2023 Wishes)पर ये बेहतरीन रोमांटिक मैसेज, शायरी और कोट्स भेजकर उन्हें अपने प्यार का अहसास करा सकते हैं. दूर रहते हुए भी आप अपने पार्टनर को प्यार भरी झप्पी का अहसास करा सकते हैं और अपने  दिल की बात सीधे अपने पार्टनर तक पहुंचा सकते हैं. 

Hug Day 2023  Wishes In Hindi

कोई कहे इसको जादू की झप्पी कोई कहे,
इसको खूब सारा प्यार मौका ये खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे प्यार।
Happy Hug day.

तुम दूर हो लेकिन मेरी बाहों में हो,
तुम्हारे होने का अहसास पास है,
इस बार दूर से ही एक दूसरे को लगाते हैं,
गले क्योंकि यही तो है इश्क।
Happy Hug day.

दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
की तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं इनमे खो जाऊं।
Happy Hug Day.

बांहों मे चले आओ सनम,
हमसे सनम क्या पर्दा,
यह आज का नहीं मिलन,
यह संग है उम्र भर का।
Happy hug day dear.

एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
HAPPY HUG DAY.

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस मैं,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्मे,
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूँ,
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
HAPPY HUG DAY.


आग़ोश की हसरत को बस दिल ही में ही हैं,
तेरा वो पिछली तारीख को गले लगाना आज भी हसरत में है।Happy Hug day.

यह भी पढ़ें- आज से शुरू हो गया वैलेंटाइन वीक, ये रही Rose day से लेकर से Kiss Day तक की पूरी लिस्ट

मजबूती से बाहों में इस कदर थाम,
लूं तुझे,की मेरे इश्क की कैद से तू,
चाहकर भी ना छूट सकें,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.

लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे,
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता,
बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता।
Happy Hug Day dear.

मन ही मन करती हूं बातें,
दिल की हर एक बातें कह जाती हूं,
एक बार ले लो बांहों मैं अब तो सजना,
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं।
HAPPY HUG DAY.

कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों,
के माध्यम से व्यक्त करने के लिए,
गले लगाना बेहतर है। हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.

जान हमारी निगाहों मैं देख लो प्यार है सच्ची,
यकीन न हो तो दिल की धड़कने सुन लो लेकर इक झप्पी,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.

दिल में प्यार का आगाज़ हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज़ हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज़ हुआ करता है।
Happy hug day dear.

जैसे Romeo ने Juliet को,
जैसे Laila ने Majnu को,
जैसे Heer ने Ranjha को,
गाले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे Hugg करो. 
HAPPY HUG DAY.

तुम्हारी तस्वीर को गले लगाए घूम रहे हैं,
अब इस इश्क के भरे दिल में बेकरारी है,
अब बस तेरी बांहों में आना है और खुद को तोड़ना है।
Happy Hug day.

बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़कते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां भूलते हो।
Happy Hug Day.

लग जा गले से ये रात फिर न आएगी,
किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी,
बाकि है बस चांद सांसे इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.

तेरा हाथ हरदम चाहती हूं,
तेरा साथ हरदम चाहती हूं,
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहती हूं,
बस यही वादा में तुमसे भी चाहती हूं।
Happy Hug day.

एक ही तमन्ना, एक ही आरजू,
बांहों की पनाह में तेरे,
सारी जिन्दगी गुजर जाए।
Happy Hug Day Jan.


तुम्हारी बांहों में आकर जैसे हमें कोई जन्नत सी मिल गई,
ऊपरवाले से अब बोल दूं कि अपनी जन्नत अब अपने पास ही रखें। Happy Hug day.

बाहों के दरमियां,
अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो,
कोई चाहत अधूरी न रहे,
हैप्पी हग डे।
HAPPY HUG DAY.

आप अपनी बांहों में मुझे अब बिखर जाने दो सांसो से,
अपनी मुझे अब महक जाने दो दिल बेचैन है,
कब से ही इस प्यार के लिए आज तो दिल में अपने मुझे उतर जाने दो।
HAPPY HUG DAY.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
happy hug day 2023 wishes shayari messages quotes or whatsapp status wish your love partner valentine week
Short Title
आज पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेज और शायरियां, गले लगाने को तड़प जाएगा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hug Day 2023 Wishes
Caption

Hug Day 2023 के मौके पर अपने पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेज, शायरी और कोट्स 

Date updated
Date published
Home Title

Hug Day : आज पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेज और शायरियां, गले लगाने को तड़प जाएगा दिल