Happy Holi Wishes in Hindi: होली इस साल 13 और 14 मार्च 2025 को मनाई जाएगी. 13 मार्च को होलिका दहन होगा और 14 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. रंगों के त्योहार होली के पावन पर्व पर आप अपने को विशेज भेज बधाई दे सकते हैं. यहां हम आपके लिए होली के चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं.
होली पर यहां से दें अपनों को बधाई (Holi 2025 Wishes In Hindi)
सात रंगों से बनी रंगोली,
खुशियों से भर गई मेरी झोली,
रंगों का यह खेल है होली
Happy Holi 2025
रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ
Happy Holi 2025
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
Happy Holi 2025
सजनी की आंखों में छुप कर जब झांका
बिन होली खेले ही साजन भीग गया
Happy Holi 2025
गले मुझको लगा लो ऐ दिलदार होली में
बुझे दिल की लगी भी तो ऐ यार होली में
Happy Holi 2025
आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक
Happy Holi 2025
वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो होली का त्योहार
Happy Holi 2025
होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार
Happy Holi 2025
नेचर का हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको मिल के सारे इतना
की आप वो रंग उतारने को तरसे
Happy Holi 2025
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Happy Holi 2025
इस होली खुशियों में घोलें प्यार के रंग, यहां से मैसेज भेज दें प्रियजनों को बधाई