Hair Fall Remedies: आज के समय में बाल सफेद होने से लेकर झड़ना एक बड़ी समस्या है. कम उम्र में ही लोग गंजेपन का शिकार हो रहे हैं. पहले बाल गुच्छे के साथ बाहर आते हैं और फिर स्कैल्प तक नजर आने लगता है. बहुत से लोग बालों को झड़ने से रोकने के लिए तमाम प्रोडक्ट और सैंपू इस्तेमाल करते हैं, कई बार केमिकल युक्त ये प्रोडक्ट्स बालों का झड़ना रोकने की जगह इसे बढ़ा देते हैं. ऐसे में आप घरेलू उपाय आजमा सकते हैं. नारियल तेल के साथ कुछ पत्तियों को मिलाकर लगाने से आप बालों के झड़ने से छुटकारा पा सकते हैं. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल आपके बालों का लंबा और घना कर देगा. आइए जानते हैं नारियल तेल के साथ किन चीजों को मिलाकर लगाने से हेयर फॉल रुक जाएगा. बाल जड़ मजबूत और शाइनी हो जाएंगे.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, बालों को झड़ने से रोकने क लिए करी पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें कई ऐसे गुण पाएं जाते हैं, जो हेयर फॉल रोककर बालों को ग्रोथ को बढ़ाते हैं.
बालों को झड़ने से रोकता है करी पत्ता
करी पत्तों में विटामिन बी, विटामिन सी, प्रोटीन से लेकर एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. यह स्कैलप को बूस्ट करते हैं. इनमें मौजूद आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस बालों को जड़ों से मजबूत करते हैं. स्कैल्प पर जमी गंदगी को बाहर को बालों की हेल्थ को अच्छा करते हैं.
करी पत्ते संग लगाएं नारियल तेल
बालों को झड़ने से रोकने के लिए करी पत्तें लें. इसमें नारियल तेल और मेथी के दाने मिक्स कर लें. अब इन्हें कुछ देर तक गैस पर अच्छे से पकाएं. इस तेल को पकाने के बाद ठंडा होने के लिए रख दें. अब इस तेल से जड़ों तक मालिश करें. इसे सिर पर लगाकर अच्छे से चंपी करें. एक घंटे तक तेल को लगा रहने दें. इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें. सिर्फ 2 से 3 हफ्ते तक इस तेल का इस्तेमाल करने पर बाल जड़ों से मजबूत और शाइनी हो जाएंगे.
करी पत्तों का बनाएं हेयर मास्क
बालों को झड़ने से रोकने के लिए करी पत्तों का हेयर मास्क भी बना सकते है. इसके लिए मुट्ठीभर करी पत्ते लेकर उन्हें पीस लें. इसमें 3 से 4 चम्मच दही मिलाएं. इसके बाद अच्छे से मिक्स कर दें. अब इसे तैयार कर हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. सप्ताह में एक बार इस हेयर मास्क को अप्लाई करें. इससे बालों का झड़ना कम हो जाएगा. बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बदलते मौसम के साथ झड़ रहे हैं बाल तो नारियल तेल में मिलाकर लगा लें ये चीज, खत्म होगा हेयर फॉल