डीएनए हिंदीः लोग सेहत के साथ ही स्किन और हेयर (Hair Care Tips) का भी खास ध्यान रखते हैं. बालों से इंसान की पर्सानिलिटी अच्छी होती है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके बाल अच्छे और घने (Home Remedies For Hair Thinning) हों. हालांकि कई लोगों के बाल बहुत ही पतले (Hair Care Tips In Hindi) होते हैं. पतले बालों को मैनेज करना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसे में आप यहां बताएं नुस्खों को अपना कर हेयर केयर (Tips For Hair Thinning)  कर सकते हैं. आइये इनके बारे में बताते हैं.

पतले बालों की समस्या होने पर लगाएं ये तीन चीजें (Remedies For Thick Hair)
बालों के पतले होने पर कई समस्याएं होती हैं. ऐसे बाल जल्दी उलझ जाते हैं और सुलझते नहीं हैं. अगर बाल पलते हैं तो आप बालों में प्याज के रस, मेथी और नारियल तेल को मिलाकर लगहा सकते हैं. यह बालों को मोटा बनाने का काम करता है. हेयर केयर के लिए आपको इस नुस्खे को आजमाना चाहिए. चलिए इसके बारे में बताते हैं.

Mentally Strong बनने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें, हर चुनौतियों से पाएंगे पार

ऐसे करें अप्लाई
- इस नुस्खे को आजमाने के लिए एक एक प्याज, एक चम्मच नारियल तेल और एक बड़ा चम्मच मेथी का पाउडर लें.
- बालों में लगाने के लिए इस नुस्खें को बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को कद्दूकस कर रस निकाल लें.
- प्याज के रस को कटोरी में रखें और इसमें नारियल तेल और मेथी पाउडर मिलाएं. मेथी के दानों को पीसकर पाउडर घर पर बना सकते हैं.

- बालों में इसे लगाएं और करीब 10 मिनट तक स्कैल्प की मसाज करें और बाद में इसे बालों पर लगा रहने दें और 30 मिनट बाद सिर धो लें.
- प्याज के रस से बालों में चमक आती है और बालों में डैंड्रफ दूर होता है. यह बालों को घना और मोटा भी बनाता है.
- मेथी और नारियल तेल भी बालों के लिए अच्छा होता है. इसमें लेसिथिन होता है जो बालों की चमक को बढ़ाता है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Hair Care Tips to get thick and long hair home remedies for promotes hair growth baal mote karne ke upay
Short Title
मोटे और घने बालों के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, इन 3 चीजों को मिलाकर लगाएं
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tips For Hair Thinning
Caption

Tips For Hair Thinning

Date updated
Date published
Home Title

मोटे और घने बालों के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, इन 3 चीजों को मिलाकर लगाएं

Word Count
387
Author Type
Author