डीएनए हिंदी: बाल और स्कैल्प को क्लीन रखने का सबसे अच्छा तरीका नियमित रूप से बालों को वॉश करना. इसलिए हर कोई रोजाना बालों को वॉश करते हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दिन में दो-दो बार अपने बालों को धोते हैं. लेकिन अगर आप हर (How Often to Wash Hair) बार हेयर वॉश के लिए शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपके बाल खराब हो सकते हैं. क्योंकि रोजाना बालों में शैंपू (Hair Care Tips) करने से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. इसलिए रोजाना शैंपू से बाल धुलने से बचना चाहिए, तो आइए जानते हैं हफ्ते में कितने दिन बाद हेयर वॉश करना चाहिए और बाल धोते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए...

कितनी बार करें हफ्ते में हेयर वॉश

दरअसल, बालों की साफ-सफाई आपकी लाइफस्टाइल पर डिपेंड करता है. लेकिन, फिर भी हफ्ते में हर दूसरे दिन या तीसरे दिन बालों को वॉश करना चाहिए. वहीं, अगर आपको ज्यादा पसीना आता है, तो आपको जल्दी-जल्दी बालों को धोने की जरूरत पड़ सकती है. क्योंकि पसीने के कारण बालों में धूल, मिट्टी चिपक जाते हैं, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं और बाल झड़ सकते हैं.

यह भी पढ़े : Bad Cholesterol को नसों से निचोड़कर बाहर कर देगा प्याज का पत्ता, बॉडी में भर जाएगा गुड कोलेस्ट्रॉल, जानें खाने का सही तरीका

कितने दिन का होना चाहिए गैप 

-अगर बालों में खुजली होती है या ईची स्कैल्प है तो आप हर दूसरे दिन बाल धो सकते हैं.

-जो लोग माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, वो लोग जल्दी-जल्दी हेयर वॉश कर सकते हैं.

-इसके अलावा सल्फेट वाले शैंपू या हार्ड शैंपू से हफ्ते में सिर्फ दो दिन बाल धोना चाहिए. 

-जिनके सिर पर डैंड्रफ हैं, उन्हें भी जल्दी-जल्दी हेयर वॉश करना चाहिए. 

यह भी पढ़े : धमनियों में जकड़ी वसा और ब्लड में बढ़े शुगर का एक ही है तगड़ा इलाज, रोज़ सुबह खाली पेट पी लें इस बीज का पानी

बालों को धोते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

  • हार्ड शैंपू से बचें
  • गर्म पानी से हेयर वॉश न करें
  • टॉवेल से बालों को न रगड़ें
  • कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
hair care tips avoid regular hair wash with shampoo cause dry hair fall and damage balon ko kitni bar dhoye
Short Title
रोजाना शैंपू से करते हैं हेयर वॉश? जान लें कितने दिन का गैप है जरूरी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रोजाना शैंपू से करते हैं हेयर वॉश? जान लें कितने दिन का गैप है जरूरी
Caption

रोजाना शैंपू से करते हैं हेयर वॉश? जान लें कितने दिन का गैप है जरूरी

Date updated
Date published
Home Title

रोजाना शैंपू से करते हैं हेयर वॉश? जान लें कितने दिन का गैप है जरूरी, वरना...