डीएनए हिंदी: (Hair Care Tips) हर कोई काले, घने और लंबे बाल चाहता है, लेकिन इसके बालों से लेकर स्कैल्प तक की खास केयर करने की जरूरत होती है. मौसम बदलने के साथ ही बालों की कुछ समस्याएं बढ़ जाती है. इनमें डैंड्रफ से लेकर बालों का आॅयली होना है. डैंड्रफ बालों स्कैल्प से लेकर बालों की सेहत के लिए बेहद हानिकारक है. यह फंगल इंफेक्शन कर देता है, जिसकी वजह से बालों का झड़ना, रुखपन समेत दूसरी परेशानियां होने लगती है. इसे छुटकारा पाने के लिए हेयर एक्सपर्ट की टिप्स आपकी मदद कर सकती हैं.
Diabetes Remedy: हाई ब्लड शुगर को फ्लश आउट कर देगा इस हरी सब्जी का पानी, डायबिटीज रहेगी कंट्रोल
ऐसे में हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी कई टिप्स दी हैं, जिनसे बालों का डैंड्रफ साफ होने के साथ ही बहुत ही आसानी से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सके. आइए जानते हैं.
डैंड्रफ साफ करने के लिए करें एलोवेरा का इस्तेमाल
हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के अनुसार, थोड़ा फ्रेश एलोवेरा जेल लेकर स्कैल्प तक अच्छे से मसाज करें. इसे कुछ देर तक ऐसे ही रहने दें. करीब आधे से एक घंटे बाद बालों को धो लें. सप्ताह में कम से कम ए या दो बार ऐसा करने पर बालों में जमा डैंड्रफ साफ हो जाएगा.
मेथी के दानों का इस्तेमाल
रात के समय दो चम्मच मेथी दाना एक कटोरी पानी में भिगो दें. सुबह उठकर इसे पिसकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को बालों से जलेकर स्कैल्प तक अच्छे से लगाएं. ऐस करने से डैंड्रफ साफ हो जाएगा.
बालों पर लगाएं ये तेल, नहीं दिखेंगे ऑयली
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने बताया कि बालों कुछ लोग गर्मियों के समय में बालों में तेल लगाने से बचते हैं. यह गलत है. इसकी वजह से ही गर्मी में पसीना और धूल से बाल बुरी तरह प्रभावित होते हैं. बाल कमजोर और टूटने लगते हैं. ऐसे में बालों को ऑयली दिखने से बचाने के लिए सरसों का तेल लगा सकते हैं. इसे बाल एक्सट्रा शाइनी और स्मूद भी हो जाते हैं. इसके लिए आप बाल धुलने से 1-2 घंटे पहले थोड़ा सा सरसों का तेल लगाएं और फिर शिर को धो लें. ऐसा करने से बालों को तेल से मिलने वाले पोषक तत्व ओमेगा-3, ओमेगा-6 और फैटी एसिड मिल जाते हैं. इसे बालों की मजबूती बढ़ती है. इसके साथ ही बाल धोने से ऑयली और चिपचिपान भी खत्म हो जाता है.
एंटी डैंड्रफ गुणों से भरपूर होता है सरसों का तेल
ज्यादातर घरों में खाने में यूज किए जाने वाला सरसों का तेल एंटी डैंड्रफ गुणों से भरपूर होता है. इसे बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है. साथ ही स्कैल्प की खुजली से भी छुटकारा मिल जाता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
जावेद हबीब से जानिए गर्मियों में बालों को डैंड्रफ और ऑयली होने से कैसे बचाएं