डीएनए हिंदी: World's Largest River Cruise: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को वाराणसी (Varanasi) से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज 'एमवी गंगा विलास' (MV Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाएंगे. शुक्रवार को वाराणसी (Varanasi) से नदी में चलने वाला क्रूज जहाज ‘एमवी गंगा विलास’ (MV Ganga Vilas) अपने पहले सफर के लिए रवाना होगा, जो कि 3,200 किलोमीटर से भी अधिक लंबा सफर तय करेगा.

पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर उभर रही काशी में 13 जनवरी को एक और कड़ी जुड़ जाएगी. रविदास घाट से गंगा विलास क्रूज से विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा का शुभारंभ होगा. एमवी गंगा विलास' भारत और बंग्लादेश में 27 नदियों से होते हुए नेशनल पार्क्स, वर्ल्ड हेरिटज स्थलों सहित 50 पर्यटन स्थलों से गुजरेगा. इसके साथ ही  इस लंबे सफर के दौरान एमवी गंगा विलास क्रूज पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे 50 पर्यटक स्थलों से होते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. सफर के दौरान क्रूज में पर्यटक पानी के बीचों बीच लग्जरी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.

क्रूज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी  (MV Ganga Vilas River luxury Cruise)

  • 52 दिन का होगा सफर 
  • 2 देशों से होकर गुजरेगा यह क्रूज 
  • 27 नदियों के रास्त से सफर तय करेगा 
  • 50 पर्यटक स्थलों के दर्शन कराएगा 
  • 3200 किमी की दूरी तक का सफर तय करेगा 
  • 80 यात्री इस क्रूज में सफर करेंगे 
  • भारत में बना पहला रिवर क्रूज है
  • पांच सितारा सुविधाओं की भरमार 18 सूईट हैं
  • इसकी लंबाई 62.5 व चौड़ाई 13 मीटर है
  • ओपन स्पेस बालकनी, जिम, स्टडी रूम, लाइब्रेरी भी है
  • मनोरंजन के लिए गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
  • स्पा, सैलून के साथ चिकित्सकीय सुविधा भी मिलेंगी

यह भी पढ़ें-  सर्दियों में घूमने की बेस्ट 5 जगह, जहां सस्ते में खूब मजा आएगा 

गंगा आरती के बाद काशी से रवाना होगा क्रूज

केंद्रीय मंत्री सर्वांनद सोनोवाल ने क्रूज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह भारत में रिवर क्रूज पर्यटन के क्षेत्र में एक नया द्वार खोलेगा. इसमें तीन डेक, 36 यात्रियों की क्षमता वाले18 सूईट हैं. इसके साथ ही इस क्रूज में कई सारी लग्जरी सुविधाएं हैं.  क्रूज पर पर्यटक 10 जनवरी को सवार होंगे और 13 जनवरी को गंगा नदी पर होने वाली मशहूर गंगा आरती के बाद यह क्रूज अपने सफर पर निकलेगा. सफर पर रवाना होने से पहले स्थानीय पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

एक दिन का किराया 25,000 रुपए

रिपोर्टों में क्रूज ऑपरेटर के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई कि इस शिप पर एक व्यक्ति के एक दिन का किराया 25,000 रुपए है. क्रूज की देखरेख एवं परिचालन प्राइवेट ऑपरेटरों के हाथों में है और जहाजरानी मंत्रालय इस परियोजना में सहयोग दे रहा है.

यह भी पढ़ें- सर्दियों में टूर पर जाने से पहले पैकिंग से लेकर फूडिंग तक, ऐसे करें प्लानिंग

 

लग्जरी सुविधाओं की भरमार

क्रूज में रेस्तरां, स्पा और सनडेक भी है. मेन डेक पर 40 सीटों वाले रेस्तरां में कॉन्टिनेंटल और भारतीय व्यंजनों के साथ कुछ बुफे काउंटर भी हैं. इसके अलावा ऊपरी डेक की आउटडोर सिटिंग में रियल टीक स्टीमर चेयर्स और कॉफी टेबल के साथ एक बार शामिल है. यह यात्रियों को स्पेशल क्रूज का अनुभव प्रदान करने के लिए पर्याप्त है. इसके साथ साथ इसमें शॉवर युक्त बाथरूम, कन्वर्टिबल बेड्स, फ्रेंच बालकनी, एलईडी टीवी, तिजोरी, स्मॉक अलार्म्स, लाइफ वेस्ट और स्प्रिंकलर्स लगे हुए हैं. 

पूरी तरह से मेड इन इंडिया है यह रिवर क्रूज

यह क्रूज पूरी तरह से भारत में बनकर तैयार हुआ है.  फिलहाल देश में काशी और कोलकाता के बीच आठ रिवर क्रूज संचालित हो रहे हैं. इसके अलावा दूसरे राष्ट्रीय जलमार्ग (ब्रह्मपुत्र नदी) पर भी क्रूज का आवागमन हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
good news worlds longest river luxury cruise mv ganga vilas pm modi flag off from Varanasi on 13 january
Short Title
दुनिया के सबसे लंबे क्रूज 'एमवी गंगा विलास' में है लग्जरी सुविधाओं की भरमार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MV Ganga Vilas
Caption

दुनिया के सबसे लंबे क्रूज 'एमवी गंगा विलास' में है लग्जरी सुविधाओं की भरमार

Date updated
Date published
Home Title

3 दिन बाद काशी से दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज होगी शुरू,18 सुइट्स से लेकर स्पा-जिम तक जानें क्या-क्या होगा खास